गिद्धौर/जमुई :  सोमवार को गिद्धौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल में सुबह से ही अस्पताल में लगा सभी प्रिंटर मशीन खराब हो गया। जिसकी वजह से अस्पताल में क्षेत्र भर से आए महिला, पुरुष एवं छोटे-छोटे बच्चो को अपना अपना इलाज कराने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी व दवा वितरण कक्ष में लगा प्रिंटर मशीन दिन के एक बजे तक खराब रहा। जिसकी वजह से अस्पताल परिसर में अपना अपना ओपीडी कराने आए मरीजों को नंबर लगा कर अपना इलाज कराने व दवा लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। एक्सरे व अन्य जांच के लिए आन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण घंटो फर्श पर बैठकर इंतजार करना पड़ा।

गिद्धौर निवासी लक्ष्मण साव कि पुत्री सारिका कुमारी की इलाज में देरी होने के कारण फर्श पर लेटे लेटे उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसका इलाज आनन फानन में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया। दोपहर दो बजे प्रिंटर मशीन ठीक नहीं होने के कारण इलाके भर के दर्जनों मरीज अपना ईलाज कराए बगैर ही घर लौट गए थे। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने आए गिद्धौर गांव निवासी लक्ष्मण साव, मोहन सिंह, प्रमोद कुमार राय, मोहन कुमार ने बताया कि अस्पताल में दिन प्रतिदिन कुव्यवस्था बढ़ती जा रही है। प्रिंटर मशीन के खराब हो जाने से दूर दराज से आए मरीजों को घोर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में कार्यरत एकाउंटेंट, बीसीएम, चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी समस्याओं को दूर करने की बजाय अपने अपने कमरों में एसी चालू कर आराम फरमाते नजर आए।

गिद्धौर प्रा. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा

डॉ. अजिमा निशात, प्रा. चिकित्सा पदाधिकारी,गिद्धौर ने कहा कि ओपीडी के दौरान अस्पताल में मरीजों को हर सुविधा मुहैया कराई जाती है। प्रिंटर मशीन के कुछ देर के लिए आउट आफ सर्विस हो जाने के कारण इलाजरत मरीजों को असुविधा हुई। समय रहते मशीन को ठीक करवा दिया गया था।

गिद्धौर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *