गिद्धौर/जमुई। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की अखंड बर्बादी हो रही है। गिद्धौर में विभिन्न स्थानों पर विभागीय स्तर पर सार्वजनिक नल लगाए गए हैं। लेकिन आए दिन अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा इनका टोटी तोड़ दिए जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की अखंड बर्बादी हो रही है।
विभागीय अधिकारियों की लापरवाही
गिद्धौर में टूटे नालों से लगातार बहते पानी का नजारा दिखना आम है, पर न तो इसपर विभाग का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का। अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीण और आसपास के दुकानदार बताते हैं कि कई दफा अपने पैसों से टोटी लगाते हैं। लेकिन इन सार्वजनिक स्थानों पर पानी की रोज हो रही बर्बादी को देखने वाला कोई नहीं है।