गिद्धौर/जमुई। थाना क्षेत्र के महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर से शनिवार को परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कैराकादो बिपिन मंडल घर के पास हुई, जब तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में घायल हुए परीक्षार्थियों की पहचान सौरव कुमार, पिता – गोपाल राम, सीतोचक और सचिन कुमार, पिता – किशोरी यादव, निवासी – जामू खरैया, झाझा थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गिद्धौर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परीक्षार्थियों के परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्हें तुरंत इलाज के लिए जमुई ले गए। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल सचिन के भाई संगम कुमार ने बताया कि वे बाइक से महाराज चंद्रचूड़ विधा मंदिर गिद्धौर में परीक्षा देकर साथी को लाने जा रहे थे। रास्ते में कैराकादो विपिन मंडल घर के पास एक अन्य बाइक चालक ने अचानक रास्ता काट दिया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद गिद्धौर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुर्घटना के सही कारणों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल, घायल परीक्षार्थियों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।