गिद्धौर/जमुई। मलयपुर से इंटर की परीक्षा देकर लौटने के दौरान रतनपुर के समीप ओटो के चकमा देने से बाइक सवार दो परीक्षार्थी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत के बंधौरा गांव निवासी दीपक कुमार व सुरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मलयपुर एक्जाम सेंटर से पहली पाली की परीक्षा देकर अपनी बाइक से अपने घर बंधौरा लौट रहे परीक्षार्थी दीपक कुमार व सूरज कुमार का जमुई गिद्धौर एनएच पर रतनपुर गांव के समीप पहूंचते ही एक ओटो चालक द्वारा बाइक सवार को चकमा दे दिया गया। जिसकी वजह से बाइक पर सवार दोनों परीक्षार्थी सड़क पर फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल दोनो बाईक सवार को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इनका समुचित इलाज कर इन्हें घर भेज दिया गया।

जमुई

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *