गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लापरवाही बरतने का मामला साफ तौर पर देखा जा रहा है। शुक्रवार को अस्पताल के अंदर एक बाइक पार्क की गई देखी गई। थोड़ी ही देर में वहां लगी बाइक की संख्या एक से बढ़कर तीन हो गई।
ज्ञातव्य है कि दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा रहने के बावजूद भी आए दिन अस्पताल भवन के बरामदे और परिसर के भीतर बाइक लगाने का मामला प्रकाश में आता रहता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अमूमन अस्पताल कर्मी ही इतनी हिम्मत से अस्पताल भवन के बरामदे और भीतर बाइक लगा देते हैं।
इनके अलावा मरीजों के सहयोगियों द्वारा भी ऐसी लापरवाही की गाहे बगाहे शिकायत करते हुए देखने को मिलती रहती है। अस्पताल परिसर के सदस्यों को बोले जाने पर भी वहाँ आए मरीज तथा उनके साथ आए सभी कार्मियों के बातों का कोई खास असर नहीं पड़ता है।
गिद्धौर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बाइक खड़ा करने का मामला
संवाददाता ने पाया कि दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर कई बाइक यानी मोटर साइकिल लगाया गया और देखते-देखते वहां फिर अन्य दो बाइक भी पार्क कर दिए गए।
ऐसी लापरवाही का सिलसिला यहां नियमित जारी है। ऐसा होने से अन्य लोग जो आने जाने में काफ़ी दिक्कत आता हैं, और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि अस्पताल प्रबन्धक को इन मामलों पर कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।