Free Trains For Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन खूब जोर से हो रहा है. आस्था के इस महापर्व में अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आ चुके हैं. और फिलहाल करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान और है. 13 जनवरी से शुरू हुआ या महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. वही देश के कोने-कोने से इस पवित्र महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने यानी स्नान करने के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं.

इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के सहारे आ रहे हैं. भारतीय रेलवे की ओर से इन श्रद्धालुओं के लिए बहुत सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. हाल ही में इन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है फ्री ट्रेनें. तो जानिए किन लोगों को फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा.

गोवा से उत्तर प्रदेश प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र स्नान आने वालों के लिए फ्री ट्रेनें शुरू

उत्तर प्रदेश प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए देश विदेश की अलग-अलग जगहों से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. रेलवे ने इन श्रद्धालुओं के लिए लिए खास इंतजाम किये हैं. हाल ही में गोवा सरकार ने गोवा से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन निशुल्क स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है. यह ट्रेनें श्रद्धालुओं को न सिर्फ वहां कुंभ में स्नान करवाने के लिए प्रयागराज ले जाएंगी. बल्कि इन ट्रेनों के जरिए यात्रा करने वाले उन श्रद्धालुओं को भोजन भी दिया जाएगा वह भी बिल्कुल निशुल्क होगा. बता दें इन ट्रेनों से सफर करने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ में 24 घंटे बिताने का वक्त मिलेगा. उसके बाद उन्हें वापसी के लिए भी प्रयागराज से ही ट्रेन लेनी होगी.

यह लोग कर सकेंगे फ्री सफर

गोवा सरकार की ओर से राज्य के श्रद्धालुओं को फ्री में उत्तर प्रदेश प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में स्नान करवाए जाएंगे. इसके लिए गुरुवार यानी 6 फरवरी को राज्य से पहली ट्रेन रवाना कर दी गई है. जिसे खुद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई. आप को बता दें कि राज्य सरकार की फ्री ट्रेन सेवा का फायदा 18 साल से लेकर 60 साल तक के उन सभी लोगों को मिलेगा. जिन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है. हालांकि बता दें इसका फायदा सिर्फ गोवा के निवासियों को ही मिलेगा.

महाकुंभ
गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

इन तारीखों को चलेंगी 2 और ट्रेनें

वही,गोवा सरकार की ओर से कुल तीन ट्रेनें चलाई जा रही है. जिन में पहली ट्रेन कल यानी 6 फरवरी को रवाना कर दी गई है . अब अगली ट्रेन 13 फरवरी को चलाई जाएगी. तो वहीं उसके बाद ही आखिरी और तीसरी ट्रेन 21 फरवरी को गोवा से प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *