AVN News Desk New Delhi: आप यानी आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. इस आशंका के बाद अब दिल्ली में स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज ED (प्रवर्तन निदेशालय) गिरफ्तार कर सकती है. यह दावा खुद आम आदमी पार्टी ने ही किया है. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही AAP मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के जुटने का क्रम भी शुरू हो गया है.

आप को बता दें कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अरविंद केजरीवाल को तीन समन जारी कर चुकी है, लेकिन अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. हालांकि, तीनों बार अरविंद केजरीवाल ने ईडी को लिखित जवाब भेजा है और जांच में सहयोग करने की बात भी कही है.

इन नेताओं ने किया है गिरफ्तारी का दावा

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि ईडी आज अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड मार सकती है और उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आज ईडी की छापेमारी हो सकती है, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट भी किया जा सकता है.

ED के नोटिस को बताया है गैरकानूनी

आतिशी ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली है कि आज अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड होगी और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. ये बिल्कुल साफ है कि समन भेजने की टाइमिंग और उन्हें गिरफ्तार करने का प्लान बनाया गया है, ये सिर्फ और सिर्फ लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ ही है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि जांच एजेंसी का नोटिस बिल्कुल गैर कानूनी है.

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन हफ्ते में भेजे गए हैं तीन समन

आतिशी ने आगे कहा है कि एक ऐसा केस, जिसमें एक साल से जांच चल रही है. इसमें आज तक कोई एक रुपया कैश, सोना, चांदी और किसी भी तरह की प्रॉपर्टी के कागज बरामद नहीं हुए हैं. उसमें ऐसी क्या हड़बड़ी आ गई कि तीन हफ्ते में तीन बार समन भेज दिए गए.

लिखकर ही सवाल पूछने की दी सलाह

आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन ईडी को बताना चाहिए कि उन्हें किसलिए बुला रही है. विटनेस, आरोपी, दिल्ली मुख्यमंत्री के रूप या आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर बुला रही है और इस टाइमिंग से सवाल तो उठता ही है कि लोकसभा चुनाव से तुंरत पहले इस तरह की हड़बड़ी आखिर क्यों है. दूसरी बात अगर ऐसा सवाल पूछना है ईडी को तो वो लिखकर सवाल पूछ ले, अरविंद केजरीवाल उसके जवाब दे देंगे. आखिर ऐसा क्या सवाल है कि जो वो लिखकर नहीं पूछ सकते, बुलाकर ही पूछना है.

खुद को मानते हैं कानून से भी ऊपर: भाजपा

AAP के इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने भी पटलवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि आतिशी या AAP के दूसरे नेताओं को मनोहर कहानियां गढ़ने में बहुत मजा आता है. आपके लिए विपश्यना महत्वपूर्ण हैं, कानून नहीं. एमपी चुनाव महत्वपूर्ण हैं, कानून नहीं. अरविंद केजरीवाल अपने आपको कानून से भी ऊपर मानते हैं.

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

जब तक लोक सभा चुनाव का तारीख का एलान नही हो जाता तब तक राजनीति में ये सब चलता रहेगा। मगर सोचने वाली बात यह है की भारतीय जनता पार्टी और उनके घटक दलों मैं आज तक किसी पर भी कोई आरोप नही लगा और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई। लगता है वहा सच मैं रामराज है। अब सोचना तो जनता को है उनको रोजगार चाइए। महंगाई से राहत चाइए या राजनीति का बड़बोला पन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *