AVN News Desk New Delhi: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) येलो लाइन पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के ऊपर से होते हुए फेज- चार के जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर के लिए जनकपुर पश्चिम के एलिवेटेड खंड पर महत्वपूर्ण निर्माण करने के लिए तैयार है. वही इस काम के लिए 16 और 17 जून को मेट्रो सेवा में थोड़ा-सा बदलाव किया गया है, जिससे इस परियोजना के काम को पूरा किया जा सके.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC ) के अनुसार, रविवार 16 जून को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक की आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय 10:45 पर रवाना होगी. वही मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन अपने सामान्य वक्त से डेढ़ घंटे पहले रात साढ़े नौ (9:30 PM) बजे रवाना होगी. और इसके अलावा 17 जून सोमवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह छह बजे की जगह सुबह सात बजे से शुरू होगी.

दिल्ली
येलो लाइन दिल्ली मेट्रो

ट्रेन के अंदर होगा अनाउंसमेंट

गौरतलब यह है कि समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच ट्रेन सेवाएं रविवार 16 जून को रात 11 बजे के बाद सोमवार 17 जून सुबह 7 बजे से पहले स्थगित कर दी जाएंगी. हालांकि, जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन तक सेवाएं हमेशा की तरह बहाल रहेगी. वही सभी यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए डीएमआरसी (DMRC) 16 और 17 जून को प्रभावित घंटों के दौरान येलो लाइन पर सभी स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर घोषणाएं करेगी, जिसमें ट्रेन के गंतव्यों और प्लेटफार्म में बदलाव के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

डीएमआरसी ने भी कहा कि इंजीनियरिंग कार्यों को चुनौती देते हुए सावधानीपूर्वक योजना बनाता है और व्यवधान को कम करने के लिए रात के वक्त काम को शेड्यूल करता है. ऑपरेशनल येलो लाइन से सटे 490 मीटर लंबे फेज पर चल रहे विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में उच्चतम 28.36 मीटर रेल स्तर पर पहुंच गया है.समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच केंद्रीत ये निर्माण काम रात के वक्त होगा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *