एवीएन न्यूज डैस्क नई दिल्ली: अक्टूबर का महीना चल रहा है और ठंड आने का दस्तक के साथ देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ठंडा होने के साथ ही प्रदूषण का प्रभाव भी बढ़ने लगता है। जिसका असर दिल्ली ही नहीं दिल्ली के आस पास पड़ोसी राज्य नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक दिख रहा है। मंगलवार सुबह को दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण से हवा बहुत खराब हो गई है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बहुत खराब श्रेणी में है। मंगलावार को धौला कुंआ में एक्यूआई 303 दर्ज किया गया है।
सोमवार को दिल्ली का वायु यानी हवा गुणवत्ता सूचकांक 263 दर्ज हुआ। जोकि खराब श्रेणी में आका जाता है। वहीं, रविवार के मुकाबले 50 सूचकांक में कमी आई थी। तीन इलाके में हवा बेहद ही खराब और 27 में खराब श्रेणी में रही। साथ ही, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सर्वाधिक रहा, जबकि गुरुग्राम का सबसे कम दर्ज किया गया है।
#WATCH | Overall air quality in Delhi continues to be in 'Very Poor' category with the latest AQI being 303 as per SAFAR-India.
Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/bz0c0zK6fa
— ANI (@ANI) October 24, 2023
राजधानी दिल्ली की हवा समग्र रूप से बेहद ही खराब दर्ज की गई है। सुबह के समय स्मॉग (धुंध) रहा, जोकि धूप के निकलने के बाद कम हो गया। कमोबेश यही स्थिति पूरे सप्ताह बने रहने का अनुमान लगाया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा व गति बदलने से स्मॉग यानी धुंध छा रहा है। वहीं, पड़ोसी राज्य में पराली का धुआं अब और परेशान करेगा। आप को बता दें कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू कर दिया है।
आज से और ज्यादा खराब हो सकती है दिल्ली की हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक सोमवार को हवाएं उत्तर-पूर्वी व उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से चल रही है। मंगलवार को हवाएं उत्तर-पूर्वी दिशाओं से चलने का अनुमान है। हवा की गति 4 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 124 दर्ज की गई है, जोकि खराब श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 215 दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा में सबसे प्रदूषित रही हवा सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 299 रहा, जोकि खराब श्रेणी है। वहीं, फरीदाबाद में 256, दिल्ली में 263, नोएडा में 229, गाजियाबाद में 220 व गुरुग्राम में 182 एक्यूआई दर्ज किया गया है।