Delhi News : दिल्ली के नांगलोई इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली के नांगलोई इलाके में शराब तस्कर ने एक कांस्टेबल को अपनी कार से कुचलकर मार डाला है। इस वारदात को अंजाम देकर शराब तस्कर फरार हो गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नांगलोई इलाके में शनिवार देर रात को तलाशी अभियान के दौरान कार रुकने का इशारा करने पर शराब तस्कर ने दिल्ली पुलिस के सिपाही को कार से जोरदार टक्कर मार दी और उसे 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
दिल्ली पुलिस ने आरोपी की कार करी जब्त
वही गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही संदीप को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, चालक कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। ऐसे में कांस्टेबल जब तक खुद के बचाव की कोशिश करता, कार चालक ने उसे टक्कर मार दी थी. इसके बाद वह उसी स्पीड़ में कांस्टेबल को घसीटते हुए करीब 10 मीटर तक ले गया. और इसके बाद कांस्टेबल सड़क पर गिर गया. वहीं कार चालक पूरे स्पीड में गाड़ी चलाते हुए काफी दूर तक ले गया और गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि यह वारदात शनिवार-रविवार की रात करीब 3 बजे का है.
आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस
वही इस सूचना को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, जबकि आरोपी फरार हो गया। घटना देर रात की है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। वही पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना के संबंध में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. वही अभी आरोपी की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फिलहाल विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है…