दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा. वही इससे एक दिन पहले विधायक दल की बैठक होगी, जो कि पहले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होनी थी. अब इसके टाइम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब ये बैठक आज शाम 7 बजे होगी. वही बताया जा रहा है कि आरएसएस के नए कार्यालय का उद्घाटन कल दोपहर 3 बजे होना है. दिल्ली भाजपा के कई नेता इस कार्यक्रम में जाएंगे.

आप को बता दें कि दिल्ली के नए सीएम और उनका मंत्रिपरिषद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. वही शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी होगी. बैठक के बाद सभी सीएम और डिप्टी सीएम दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नेता

शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. वही सीएम पद के लिए कई विधायकों के नाम खूब चर्चा में हैं. इस रेस में सबसे आगे माने जाने वालों में परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय के नाम शामिल हैं. वही परवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है.

दिल्ली
नई दिल्ली से विधायक परवेश वर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है भाजपा

परवेश वर्मा जाट बिरादरी से आते हैं. वही इन तीन नामों के अलावा पवन शर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद और शिखा राय सहित अन्य नाम भी खूब चर्चा में हैं. भाजपा देश की राजधानी की सत्ता में करीब 27 साल के बाद वापस आई है. वही भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बड़ी जीत को भाजपा शपथ ग्रहण समारोह में भव्य तरीके से सेलिब्रेट भी करने का प्लान कर रही है.

दिल्ली

दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर चल रहीं तैयारियां

नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी के रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. वही समारोह में शामिल होने के लिए करीब 30 हजार लोगों को न्योता दिया गया है. ये समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होना है. ऐसे में भाजपा इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

दिल्ली
फाइल फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *