Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से देश की राजधानी की खराब कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गाइड करने की अपील कर डाली है। वही केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सड़कों पर खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। पूरी दिल्ली दहशत में हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास दिल्ली के लिए वक्त ही नहीं है। दिल्ली को गैंगस्टर्स के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता है।

योगी जी आपने बहुत अच्छी बात कही: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा है कि बृहस्पतिवार को योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए थे। उन्होंने एक बहुत ही अच्छी बात कही जिसका पूरी दिल्ली के लोग समर्थन भी करते हैं। उन्होंने मुद्दा उठाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 11 बड़े गैंगस्टर्स के ग्रुप हैं, जिन्होंने पूरी दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट लिया है और खुलेआम व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। व्यापारियों को फोन आ रहे हैं कि 3-4 करोड़ रुपये दे दो, वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

महिलाओं का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है : केजरीवाल

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि महिलाओं का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने एक बयान देते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में रोजाना 17 बच्चों और 10 महिलाओं का अपहरण होता है। यहां खुलेआम चाकूबाजी हो रही है। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। चैन स्नेचिंग व चोरियां हो रही हैं। दिल्ली दहशत में है। केजरीवाल ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से सारे गैंगस्टर्स खत्म कर दिए हैं। वह अमित शाह को समझाएं कि कैसे देश की राजधानी दिल्ली के अंदर गैंगस्टर राज खत्म किया जाए।

अरविंद

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *