Cyclone Fengal : पुडुचेरी-तमिलनाडु से आज  टकराएगा फेंगल तूफान और देशभर में एक ओर जहां ठंड ने दस्तक दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन फेंगल नामक चक्रवाती तूफान का रूप लेने जा रहा है। वही कहा जा रहा कि बंगाल की खाड़ी में उठा ये चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार दोपहर पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है। हालांकि, इससे पहले ही फेंगल के असर से मौसम काफ़ी बदलने लगा है। इसके कारण समुद्री तट पर उथल-पुथल साफ तौर पर देखने को भी मिल रही है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। समुद्र में ऊंची लहरें भी उठने लगी हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल के असर के कारण चलने वाली हवाओं की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।

तमिलनाडु में तूफान का सबसे ज्यादा असर

इस तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु पर पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से सूबे में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ से ज्यादा की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। इसके अलावा कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिले भी इस तूफान की चपेट में हैं। वही चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वही राज्य के भीतरी इलाकों में 3 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है।

सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे

सूबे में सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे। लोगों को भी अपने अपने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। हालांकि, 28 नवंबर से ही समुद्र तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवा की शुरुआत के साथ तूफान का असर अब दिखने लगा था।

तमिलनाडु

90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चलने का अनुमान जताया गया है

वही बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान शनिवार यानी आज शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। वही मौसम विभाग ने इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है।

पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में चल रहीं तेज हवाएं

फेंगल के कारण पुडुचेरी के कई तटीय क्षेत्रों में समुद्र में खूब उथल-पुथल और तेज हवाएं देखी गई हैं।

तमिलनाडु

चेन्नई में भी बारिश हो रही

चेन्नई में फेंगल के प्रभाव के कारण कई तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार और बारिश के साथ मौसम में खूब बदलाव देखा गया है।

आंध्र प्रदेश के कई तटीय क्षेत्रों के समुद्र में खूब उथल-पुथल

चक्रवात फेंगल के कारण आंध्र प्रदेश के कई तटीय क्षेत्रों के समुद्र में खूब उथल-पुथल देखी जा सकती है। वही भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात फेंगल आज शाम तक तटीय क्षेत्र से टकराएगा।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News  पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *