AVN News Desk New Delhi: मध्य दिल्ली के पटेल नगर विधान सभा के अंतर्गत रंजीत नगर से आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग पर एक किशोरी ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पार्षद व उनके सहयोगियों पर अभद्रता, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। घटना के विरोध में नागरिकों ने पार्षद अंकुश नारंग के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की है।
पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन के अनुसार, 25 फरवरी की शाम किशोरी पार्क में भाई के इंतजार में खड़ी थी। इस बीच, पार्षद अंकुश नारंग, सहयोगी सोनिया व अन्य लोगाें ने अभद्रता और छेड़छाड़ की है। आम आदमी पार्टी पार्षद अंकुश नारंग ने इन आरोप को बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित बताया है।
पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) एम. हर्ष वर्धन ने कहा है कि, ‘पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद सीआईसी काउंसलर के परामर्श लिया है।’

मध्य दिल्ली पार्षद पर पोक्सो एक्ट आईपीसी धारा तहत एफआईआर दर्ज की गई
डीसीपी ने कहा है कि अंकुश नारंग और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम रंजीत नगर थाने (Ranjit Nagar Police Station) में आप पार्षद के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) के साथ ही आईपीसी (IPC) की धारा 354/506/509/34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अनुसार ही आगे की कारवाई की जायगी।
इस बीच, बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अंकुश नारंग को तत्काल निष्कासित करने की मांग की है।
दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा है कि, “आप विधायक प्रकाश जारवाल को कल ही एक डॉक्टर की आत्महत्या व धमकी के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और आज पार्षद अंकुश नारंग द्वारा एक नाबालिग लड़की के उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। सीएम अरविंद केजरीवाल को तुरंत आरोपी पार्षद को निष्कासित करना चाहिए।”
उन्होंने कहा है कि, ”हर दिन आप (आम आदमी पार्टी) प्रतिनिधियों का काला चेहरा सामने आ रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम अरविंद केजरीवाल आरोपी पार्टी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।”