BPSC Bihar Patna: पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के पास पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। अभ्यर्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी (BPSC) कार्यालय के पास पहुंचे थे, लेकिन पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां जाने से रोक दिया गया। जब अभ्यर्थियों ने पुलिस का विरोध किया तो पुलिस ने उन अभ्यर्थियों पर भी लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस घटना से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई थी। अभ्यर्थियों की मांग थी कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने वन शिफ्ट- वन पेपर की मांग की है। इस घटना में कई अभ्यर्थी गम्भीर रूप से चोटिल भी हुए हैं। इस दौरान प्रदर्शन में पहुंचे जाने माने खान सर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें गर्दनीबाग थाने में बैठा कर रखा गया।

पटना

पटना में शाम होते-होते बीपीएससी (BPSC) अध्यक्ष का बयान भी सामने आ गया।

थाने आए थे खान सर, दिलीप को किया गिरफ्तार कर
गर्दनीबाग थाना में खान सर लगभग एक घंटे तक रहे। थानाध्यक्ष के अनुसार वह धरना प्रदर्शन से लौटने के दौरान थाने में आये थे। उन्हें बीपीएससी (BPSC) के सचिव से मिलने के लिए जाना था। थानाध्यक्ष ने बताया है कि छात्र नेता दिलीप को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग आयोग को बदनाम करना चाहते हैं। वही प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल होगा। सभी सीट अलग-अलग रंग के ही होंगे। वही परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा।

पटना
पटना वाले खान सर

बीपीएससी ने जारी किया स्पष्टीकरण

देर शाम में बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा है कि नॉर्मलाइजेशन जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध ही गलत है। विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी। परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना बिलकुल गलत है। जब एक शिफ्ट और एक ही दिन परीक्षा ली जा रही है तो भ्रमित कर प्रदर्शन करना और कराना पूरी तरह से गलत है। मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में अंकित है। एडमिट कार्ड ही भ्रम को खत्म करने के लिए काफी है।

13 दिसंबर को है प्रारंभिक परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 2035 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रही है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होना है, जिसके लिए पूरे बिहार के कुल 36 जिलों में 925 परीक्षा केंद्र बनाए गये है। वहीं पटना जिले में ही 60 से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वही प्रारंभिक परीक्षा एक ही पाली यानी एक शिफ्ट में होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 80 हजार परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक सप्ताह पहले परीक्षा स्थल बताया जायेगा। फिर परीक्षा के तीन -चार दिन पहले शहर के परीक्षा केन्द्र की जानकारी दी जाएगी। बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का ई- एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड होगा। उम्मीदवार प्रवेश पत्र www. bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड आसानी से कर सकेंगे।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News  पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *