Bihar Politics Updates : बिहार में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं.नीतीश कुमार इस्तीफा देकर शाम तक मुख्यमंत्री पद की दुबारा शपथ ले सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लगातार अपने नेताओं और विधायकों संग बैठक कर रहे हैं. विधायकों की मीटिंग में तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में बहुत बड़ा खेला होने वाला है.

बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच आज दोपहर तक मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू सुप्रीमो और सीएम नीतीश कुमार ने आज सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. इससे पहले जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के विधायक दल की बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा और फिर राजभवन जाकर नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप सकते है. नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे हैं. बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा भी करेंगे.

आरएलएसपी मुखिया उपेंद्र कुशवाहा बोले- आज बिहार के लिए खास दिन

एनडीए के सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि, ‘बिहार के लिए आज का दिन बहुत खास है. नीतीश कुमार को आरजेडी की तरफ से गालियां दी जा रही थीं. मैंने कहा था की नीतीश कुमार अगर ज्यादा दिन आरजेडी के साथ रहे तो उनकी उम्र और कम हो जाएगी. हम एनडीए के ही साथ हैं.पहले आप नीतीश कुमार को साथ आने दीजिए. मैं आज पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही पटना से बाहर जा रहा हूं’

भाजपा को नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंतजार, जेडीयू खेमा सशंकित

भाजपा जहां पहले नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंतजार कर रही है तो वहीं जेडीयू खेमा सशंकित है. जेडीयू सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के दौरान कुछ जेडीयू विधायक नीतीश कुमार के सामने अपनी आशंका व्यक्त करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन पत्र साझा किए बिना मुख्यमंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए, क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भाजपा अपने वादे पर कायम रहेगी.पार्टी के कुछ नेताओं को चिंता है कि बीजेपी नीतीश कुमार को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर सकती है और फिर विधानसभा को भंग करने के लिए भी मजबूर कर सकती है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार फाइल फोटो

RJD के पास हैं अब तीन रास्ते

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी ) का अब गेम प्लान ये है कि 4 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और विधानसभा सत्र के दौरान जब नीतीश कुमार विश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो उस दौरान जेडीयू के कुछ विधायकों को वोटिंग के दौरान अनुपस्थित करवा दे. या फिर उससे पहले ही कम से कम 16 जेडीयू विधायक अगर इस्तीफा दे देते हैं तो फिर बिहार विधानसभा का संख्या बल 243 से घटकर 227 पर आ जाएगा और फिर नीतीश कुमार की सरकार बहुमत का आंकड़ा ना होने पर सरकार गिर जाएगी. जेडीयू के 16 विधायक के इस्तीफा के बाद विधानसभा में संख्या बल घटना के बाद 227 रह जाएगा और महागठबंधन में 114 विधायक है तो फिर नीतीश कुमार की सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव अपना सरकार बना सकते हैं.

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में 11:30 बजे होगी विधायक दल की बैठक

पूर्णिया जिले के कांग्रेस पार्टी कार्यालय में 11:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में होगी. वही जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जगनानंद सिंह भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों की माने तो वर्तमान समय में चल रहे हैं महागठबंधन में खींचातानी को लेकर ही यह बैठक की जा रही है.

किस खेमे में क्या क्या हो रहा है

बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर भी बदस्तूर जारी है. पटना में जहां जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी तो वहीं आरजेडी ने विधायकों को पटना में रहने का आदेश भी दिया है. भारतीय जनता पार्टी आज अपने सांसदों और विधायकों संग बैठक करेगी, तो दूसरी तरफ पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक होगी जिसके लिए भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *