एवीएन न्यूज डेस्क बिहार पटना: दरभंगा में आयोजित नोनिया समाज महासम्मेलन में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भाजपा पर जमकर हमला बोले। उन्होंने कहा है कि अगर संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को भगाना पड़ेगा।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा (BJP) पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा झूठ की फैक्ट्री भी है, होलसेलर भी और डिस्ट्रीब्यूटर भी है। देश और संविधान को बचाना है तो भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को भगाना ही पड़ेगा। हम लोग कलम बांटने का काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा (BJP) वाले तलवार बांट रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार कलम बांटकर लोगों का भविष्य बनाने में लगी हुई है और ये लोग (भाजपा) बिगाड़ने में लगे हुए हैं। अब तो उत्तर प्रदेश के लोग भी कहने लगे हैं कि अपनी सरकार से पढ़ाई भले ही उत्तर प्रदेश में हो रही है लेकिन नौकरी तो बिहार की सरकार ही दे रही है। भाजपा वाले आप लोगो को मन्दिर और मस्जिद करवा कर एक दूसरे में उलझाए रखना चाहते हैं। आप लोग भाजपा वालो के झांसे में न आएं।

पीएम पर भी साधा निशाना

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा है कि एक बात मान लीजिए कि तेजस्वी हर कमजोर वर्ग के साथ खड़ा है। आपके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा। जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है चाहे वह दलित हो, आदिवासी हो, अल्पसंख्यक या स्वर्ण जाति के गरीब तबका के लोग हों, उनके साथ हम और हमारी पार्टी और लालू प्रसाद हमेशा खड़े हैं। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की चाहत थी जाति गणना हो, जिससे सब कुछ साफ हो जाएगा कि कौन सा परिवार गरीब है, कौन सी जाति के लोग हैं जो कचरा साफ करने वाला हैं, कौन भूमिहीन हैं, किसके पास रोजगार नहीं है यह कैसे पता चलता। कौन समाज कितना पढ़ा लिखा है, साथ ही कौन गरीबी रेखा से नीचे है यह कैसे पता चलता, यह जातिगत गणना नहीं है। इसमें यह भी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नहीं चाहती थी। पीएम मोदी नहीं चाहते थे लेकिन हमलोग सीएम नीतीश कुमार के साथ दिल्ली गए और प्रधानमंत्री से मिले थे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमलोग नहीं कराएंगें जाति जनगणना, लेकिन इसके बाद हमलोगों ने बिहार में तय किया है कि गणना बिहार में कराना है। पूरे देश में हो जाता तो पता चल जाता कि कौन क्या कर रहा है। कैसी स्थिति है।

यूपी मैं बाबा सिर्फ घंटी बजवा रहे

अब तो यूपी के लोग कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्री जो बाबा हैं, वो सिर्फ घंटी बजवा रहे हैं। नौकरी लेने के लिए बिहार ही आना पड़ रहा है, तो समझिए कि घंटी बजाने से पेट भरने वाला नहीं है।

बिहार के डिप्टी सीएम ने आगे कहा है कि भगवान की अर्चना, आस्था और मन से होती है। ये सब कुछ दिखावटी करते हैं। तेजस्वी यादव ने आगे कहा है कि असली श्रद्धा मन में होती है। टीका लगाकर, भगवा पहनकर, हो हल्ला करने से नहीं होती है। मन में भगवान हों और समाज में शांति हो। ‘कोई धर्म नहीं सिखाता है, आपस में बैर करना।’ये गाना तो आपलोग ने सुने ही होंगे।

बिहार सरकार के कई मंत्री भी रहे वहा मौजूद

दरभंगा में आयोजित इस कार्यक्रम का उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव, पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री अनिता देवी सहित कई नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया है। इस अवसर पर नोनिया समाज के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, माला और चादर से सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *