Madhepura News: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में निशुल्क राम जानकी अस्पताल खोलेंगे। इनमें न्यूनतम दर पर मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वही इसमें फीस मात्र 11 रुपये, जांच 50 रुपये और दवा में 70 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।
सांसद पप्पू यादव ने कहा बिहार सभी जिलों में निशुल्क राम जानकी अस्पताल
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सांसद बनने के बाद पहली बार मधेपुरा पहुंचे पप्पू यादव का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे शहर का भ्रमण के बाद शाम लगभग चार बजे वे बीएनएमयू के ऑडिटोरियम पहुंचे। जहां मौजूद लोगों ने उनपर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान अपने संबोधन में पप्पू यादव ने कहा कि हमेशा बिहार की जनता राजनीति का शिकार रही है। राजनीतिक दुकान चलाने के लिए लोग विशेष राज्य और विशेष पैकेज की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य और कोसी-सीमांचल को विशेष पैकेज मिले, यह उनकी पहली प्राथमिकता है। कोसी-सीमांचल में दो दर्जन से अधिक फैक्टरी मक्का, मखाना और फूड प्रोसेसिंग की आवश्यकता है।
सांसद यादव ने कहा कि कोसी-सीमांचल से बाढ़ की मुक्ति और हाईडैम का निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस इलाके से डेढ़ करोड़ लोगों का पलायन रोकना होगा। इसके लिए इसी क्षेत्र में लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाना होगा। पप्पू यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा।
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में निशुल्क राम जानकी अस्पताल खोलेंगे। इनमें न्यूनतम दर पर मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें फीस मात्र 11 रुपये, जांच 50 रुपये और दवा में 70 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोसी-सीमांचल के बगैर किसी की सरकार न बने, मैं ऐसा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, मोहन मंडल, रामकुमार यादव, प्रो. बीएन बिवेका समेत काफी संख्या में वहा पर लोग मौजूद रहे।