बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं. तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक घुस आया और ट्रक ने स्कॉर्ट (काफिले) गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए.

वही ये हादसा तब हुआ जब देर रात करीब 1:30 बजे मधेपुरा से पटना लौटने के दौरान नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव नेशनल हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे तब ये हादसा हुआ था.

तेजस्वी यादव के प्रवक्ता शक्ति यादव और राजद के कुछ नेताओं के साथ अपनी गाड़ी से उतरे ही थे की एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया और ट्रक ने काफिले में शामिल एक गाड़ी को जोड़दार टक्कर मार दी है. इस हादसे में सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए.वही घायल पुलिस वालो को लेकर तेजस्वी यादव आनन-फानन में नजदीक के हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे है.

हादसे पर क्या बोले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव?

मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके थे. हम रुके हुए थे तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा है. हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे. वही उनके ऊपर गाड़ी आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए है. एकदम हमारे से 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ. अगर हल्का सा ही और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता. प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर उस ट्रक को पकड़ा है. घटना जो हुई उसमें लापरवाह जो लोग हैं उनपर तो एक्शन होना चाहिए’.

वही,इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों को इस पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा करनी होगी ताकि ऐसे हादसे भविष्य में होने से बचाए जा सके. तेजस्वी यादव की सुरक्षा और उनके काफिले की सुरक्षा व्यवस्था में मजबूती लाने की आवश्यकता चुनाव से पहले अब और भी अधिक स्पष्ट हो गई है.

बिहार

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *