बिहार के जमुई जिले से एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक अपने ही चाची के साथ फरार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। शादी का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वायरल वीडियो में दीपक कह रहा है कि मेरे साथ कोई भी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवारी लड़की के माता पिता की होगी। मैं मालती के तीनों बच्चों को अपने साथ रखता हु। वही मालती भी वीडियो में कह रही है, हम शादी अपनी मर्जी से किए है। यह मामला जमुई नगर थाना क्षेत्र के भाटचक इलाके का है, जहां दीपक नामक युवक और उसकी चाची मालती के बीच दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वही मंगलवार को दीपक ने अपने पिता से कोलकाता में नौकरी पर जाने की बात कहकर घर छोड़ा था, वहीं मालती ने मायके जाने का बहाना बनाकर अपने तीन बच्चों और जेवरात नकदी के साथ घर छोड़ दिया था।
बिहार के जमुई जिले से एक बार फिर से रिश्ता हुआ शर्मसार
वीडियो सामने आने के बाद मालती के पति सावन कुमार उर्फ कमांडो ने जमुई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सावन ने बताया कि वह दिनभर मैकेनिकल काम में व्यस्त रहते थे और पत्नी के इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, अब पत्नी को साथ नहीं रखेंगे, बस मेरे बच्चों को लौटा दे।”
दीपक के पिता भोला शाह ने बताया कि उन्हें बेटे की इस हरकत की जानकारी नहीं थी, नहीं तो वे यह घटना होने नहीं देते। उन्होंने गुस्से में कहा, अगर वो सामने आ गया तो काट देंगे। उसने पूरे परिवार की इज्जत को मिट्टी में मिला दी।”
दीपक की मां और पूरा परिवार के बाकी सदस्य पूरे सदमे में हैं। गांव में चर्चा है कि पिछले वर्ष भी इस संबंध की भनक लगी थी, तब गांव में पंचायत बैठाकर मामला को सुलझा लिया गया था। इधर इस शादी से समाज के लोगों में आक्रोशन व्याप्त है।
बताते चलें कि इसी तरह की घटना बिहार में जमुई जिले के सिकरिया गांव में भी सामने आई थी, जब एक चाची ने अपने भतीजे से ही शादी कर ली थी।