देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों : पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती की बाद नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने त्रिपुरा की दोनों सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट एक बार फिर से बीजेपी को जनता ने उनकी झोली मैं डाल दिया है. वही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पार्वती दास ने इस सीट पर 2400 वोटों से जीत हासिल की है.

वही केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से कब्जा कर लिया है. और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के निर्मलचंद राय ने बीजेपी की तापसी राय को पराजित कर दिया और सीट अपने झोली मैं डाल लिया है. और झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की यशोदा देवी को हराकर सीट अपने झोली मैं डाला.

उलट फेर उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा

वहीं सबसे ज्यादा उलट फेर उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुआ है वहा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 50 हज़ार से भी ज़्यादा वोटो से पराजित कर दिया है.

केरल की पुथुपल्ली सीट पर UDF की हुई जीत

केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार चांडी ओमन ने एक बड़े मार्जन से जीत हासिल कर ली है. चांडी ओमन कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे हैं और शुरुआती रुझानों में जिस तरह से वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे निकल गए थे. और वह 37719 बहुत बड़े मार्जन से जीत गए हैं.

त्रिपुरा की धनपुर-बोक्सानगर सीटों पर भाजपा का कब्जा

चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर और बोक्सानगर दोनो विधानसभा सीटें जीत ली हैं. करीब 66 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाताओं वाली बोक्सानगर सीट पर बीजेपी ने जमाया कब्जा . धनपुर में बिंदु देबनाथ को जीत मिली है. और वहीं बोक्सानगर में भारतीय जनता पार्टी के तफज्जल हुसैन ने 30,237 वोटों से जीत हासिल की.

धूपगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की हुई जीत

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के निर्मलचंद राय ने भारतीय जनता पार्टी की तापसी राय को 4309 वोटों से चारो खाने चित कर दिया है. निर्मलचंद राय को 97,613 और तापसी राय को 93,304 वोट ही मिले हैं.

डुमरी विधान सभा सीट पर JMM की  बेबी देवी जीतीं

झारखंड के गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की उम्मीदवार बेबी देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) की यशोदा देवी को 17,153 मार्जिन वोटों से हरा दिया. झामुमो उम्मीदवार को 100317 मत प्राप्त हुए हैं जबकि आजसू की उम्मीदवार को 83,164 वोट ही मिले हैं.

INDIA गठबंधन की अग्निपरीक्षा

अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव और साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इन चुनावों को विपक्षी गुट INDIA के लिए बड़े अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. आप को बता दें कि जिन सात सीटों पर चुनाव हुए हैं, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर चुनाव शामिल हैं. और जिस तरह नतीजे आए वहा उत्तर प्रदेश मैं बहुत बडी सेंध मारी है सपा ने वहा यूपी के मुख्यमंत्री की नहीं चला मैजिक.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *