AVN News Desk Patna Bihar: बिहार में कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक एनडीए में शामिल हो गए हैं. सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है. सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने एनडीए जॉइन किया है. वहीं राजद खेमे से संगीता देवी ने भी पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गई हैं.

कांग्रेस पार्टी के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे थे और चेनारी विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं. सिद्धार्थ सौरव विक्रम विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं और अब पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी जॉइन कर चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल की विधायक संगीता देवी वही मोहनिया विधानसभा से आती हैं.

बिहार में विपक्ष के छह विधायकों ने मौजूदा समय में बदल लिया पाला

बिहार में विपक्षी गठबंधन के अब तक कुल छह विधायकों ने पाला बदल लिया है. राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया था और अब एक और विधायक ने भी पार्टी छोड़ दी है. इनके अलावा कांग्रेस पार्टी के दो और विधायकों ने एनडीए जॉइन कर लिया है और पार्टी के एक विधायक ने पहले ही पाला बदल लिया था.
विधायकों की सदस्यता को लेकर भी विधानसभा सचिवालय ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है. जब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं होती है तब तक किसी विपक्षी विधायक को किसी भी सत्ता पक्ष के दल के साथ जोड़कर नहीं गिना जा सकता है.

“बीजेपी एक गुंडों की पार्टी”

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने पार्टी नेता के पाला बदलने से पहले भारतीय जनता पार्टी पर जोर दार हमला बोला था. पार्टी विधायको पर एजेंसी की छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि, “बीजेपी अब वो बीजेपी नहीं रही. यह अब जंगल पार्टी बन गई है, यह अब गुंडों की पार्टी बन गई है. पहले भी गुंडा राज था और आज भी वैसा ही राज है.”

बिहार
पूर्व मुख्यमंत्री बिहार राबड़ी देवी

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सम्राट चौधरी ने कहा ‘ये लोग लुटेरे’ है

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए अपने एक बयान में कहा कि, “ये लुटेरे लोग हैं, पैसे के दम पर सत्ता हथियाना चाहते थे. सत्ता में बैठकर भ्रष्टाचार करते रहे हैं और उसे हथियाना के लिए पैसे का खेल खेला गया है. इस मामले में पूरी कार्रवाई होगी. अब चिंता मत करिए. हमारे पास कुल 128 विधायकों का बहुमत था लेकिन पैसे का खेल खेला गया.”

बिहार
बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद विधायक पर रेड

बिहार में कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायकों ने ऐसे समय में पाला बदला है जब राज्य के कई हिस्से में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड चल रही है. बिहार के भोजपुर जिले के आरा में राजद विधायक किरन देवी से जुड़े कुछ परिसरों में भी छापेमारी की गई है. केन्द्र की एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही है और इसी संबंध में छापेमारी की गई है. किरन देवी राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (राजद ) की विधायक हैं और उनके पति अरुन यादव भी विधायक रह चुके हैं, जो लैंड-फॉर-जॉब स्कैम केस में केंद्रीय एजेंसी की रडार पर हैं.

पाला बदलने वाले सभी नेताओं को जनता के साथ खिलवाड़ करने का कोई हक नही पाला बदलने वाले सभी जो नेता चाहे वे विधायक हो या सांसद और कोई भी पार्टी से हो इनके खिलाफ चुनाव आयोग को कड़ी करवाई करना चाहिए और इनको चुनाव लड़ने से हमेशा के लिए प्रतिबंध यानी वर्जित कर देना चाहिए। जनता को ऐसे पाला बदलने वाले सभी नेताओं को चुनाव मैं वोट न दे कर इनको सबक सिखाना चाहिए.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *