WTC Final Day 4 Highlights : साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का खिताब जीत लिया है. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित इस फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के चौथे दिन (14 जून) लंच से पहले ही हासिल कर लिया.साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी (ICC) खिताब जीता है. इससे पहले उसने अपना पहला आईसीसी खिताब 1998 (विल्स इंटरनेशनल कप) में जीता था. बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनाी पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 207 रन बनाए. वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर ही सिमटी थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की लीड मिली थी, जिसके चलते उसने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का टारगेट सेट किया.

बावुमा-मार्करम ने पलट दिया मैच

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 70 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था. यहां से एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्रीज पर अपना खूंटा गाड़ दिया था. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए मैच जीताऊ 147 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने साउथ अफ्रीका का काम बहुत आसान कर दिया. इस साझेदारी के दौरान मार्करम ने 11 चौके की मदद से 101 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक था. मार्करम ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने आईसीसी इवेंट के फाइनल मे शतक जड़ा है.

साउथ
दूसरी ओर टेम्बा बावुमा भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझने के बावजूद भी बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे. बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. बावुमा को विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया. ट्रिस्टन स्टब्स कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 8 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. यहां से मार्करम और डेविड बेडिघम ने पांच विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करके साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया. जब साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 6 रन बनाने थे, तभी मार्करम आउट हुए. मार्करम को जोश हेजलवुड ने चलता किया. मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे.

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्ले से किया कमाल

वही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें, तो कंगारू टीम का स्कोर एक समय सात विकेट पर महज 73 रन हो चुका था. यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया 207 रनों के स्कोर तक पहुंच सका था. स्टार्क ने 136 गेंदों पर 58* रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे. वही एलेक्स कैरी ने 5 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 43 रन बनाए. वही साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. जबकि लुंगी एनगिडी को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं हैं.

पहली पारी में पैट कमिंस के आगे ढेर हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

पहली पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक ही रहा था. नतीजन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 138 रनों पर ही सिमट गई थी. डेविड बेडिंघम ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए थे, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 84 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने छह विकेट झटके थे, वहीं मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं प्राप्त हुईं थीं.

रबाडा के ‘पंजे’ ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सस्ते में समेटा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे. ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे थे. वहीं पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से 66 रन निकले. स्मिथ ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके, जबकि खब्बू पेसर मार्को जानसेन को तीन सफलताएं हासिल हुईं थीं. स्पिन गेंदबाजों केशव महाराज और एडेन मार्करम ने भी एक-एक विकेट चटकाया था.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 101 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 54 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि साउथ अफ्रीका ने भी 26 मैच जीते है. दोनों ही देशों के बीच 21 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे. यानी आंकड़ों में कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है.

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा .

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *