AVN News,IPL 2024 RR Vs PBKS Match LIVE Score Update: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वही यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और इसके बाद टीम ने पंजाब के सामने 145 रनों का टारगेट दिया है.

रियान पराग की जुझारू पारी ने बचाई राजस्थान रॉयल्स की लाज

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम ने 42 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. फिर 92 से 102 रनों के बीच 3 और विकेट गंवा दिया था. मगर रियान पराग ने मोर्चा संभाले रखा और जुझारू और उपयोगी पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. वही राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए.

आईपीएल

रियान पराग अपनी फिफ्टी से चूक गए. उन्होंने 34 गेंदों पर 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी 28 रन बनाए. और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. और पंजाब के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किया. जबकि नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया.

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी टक्कर

वही इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच यह दूसरी टक्कर है. और इससे पहले दोनों का मुकाबला 13 अप्रैल को मुल्लांपुर में हुआ था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. आप को बता दें कि राजस्थान ने पहले ही प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. और पंजाब किंग्स अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी

वही आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 16 और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. वही जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से बाजी मारी थी.

आईपीएल में पंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स हेड-टु-हेड

कुल मैच: 27
पंजाब जीता: 11
राजस्थान जीता: 16

आज के मैच में राजस्थान-पंजाब की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर,अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस .

इम्पैक्ट सब: आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, विद्वथ कावेरप्पा और हरप्रीत सिंह भाटिया.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान,युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा .

इम्पैक्ट सब: नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, केशव महाराज, कुलदीप सेन, डोनोवन फेरैरा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *