AVN News,IPL 2024, CSK vs RR Live Score: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-61 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया. 12 मई (रविवार) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. ऋतुराज गायकवाड़ चेपॉक की स्लो पिच पर अंत तक डटे रहे और टीम को जीत जीत दिला कर ही लोटे. वही ओपनर रचिन रवींद्र ने भी दो छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 27 रन बनाए. और राजस्थान के लिए आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं आज युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट ही मिला.

आईपीएल

को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मेजबान टीम को जीत के लिए 142 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. सीएसके की मौजूदा सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत रही. वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की यह 12 मैचों में चौथी हार रही.

रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने खेली आक्रमक पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 35 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी तूफानी पारी खेली. वही रियान पराग ने अपनी पारी में 3 छक्के के अलावा 1 चौका लगाया. और ध्रुव जुरेल ने भी 2 छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 28 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सीएसके (CSK ) के लिए सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं तुषार देशपांड को 2 सफलताएं हासिल हुईं हैं. वही इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हुए थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी एकादश में कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर की जगह प्लेइंग-11 स्पिनर महीश तीक्ष्णा को शामिल किया था. जबकि अजिंक्य रहाणे को आज मौका नहीं मिला था. उधर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में भी ध्रुव जुरेल की वापसी हुई थी.

आईपीएल इतिहास में चेन्नई  और राजस्थान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. वही इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. वही इससे पहले जब दोनों ही टीमों के बीच पिछली बार भिड़ंत हुई थी, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 32 रनों से जीत दर्ज की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *