इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को राजस्थान और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. वही इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया. लेकिन इस मैच से ज्यादा तो वैभव सूर्यवंशी की चर्चा रही. और हो भी क्यों न. वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल और 23 दिन की छोटी सी उम्र में आईपीएल (IPL) डेब्यू किया है. सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है.
वैभव सूर्यवंशी ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 16 साल, 157 दिन की उम्र में आरसीबी (RCB) के लिए डेब्यू किया था. वहीं, अफगानिस्तान से तालुक रखने वाले मुजीब उर रहमान ने 2018 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था. तब उनकी उम्र महज 17 साल 11 दिन की थी.
पहली गेंद पर छक्का लगाकर भी रचा इतिहास
हालांकि, सबसे युवा खिलाड़ी बनकर ही वैभव सूर्यवंशी संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने बल्ले से भी अपने आने का असर दिखाया. वैभव सूर्यवंशी ने छक्का लगाकर अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत की. वही ऐसा करने के बाद वो एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं.
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले ये खिलाड़ी
रोब क्विनी (RR)
केवोन कूपर (RR)
आंद्रे रसेल (KKR)
कार्लोस ब्रैथवेट (DD)
अनिकेत चौधरी (RCB)
सिद्धेश लाड (MI)
महेश तीक्ष्णा (CSK)
समीर रिज़वी (CSK)
वैभव सूर्यवंशी (RR)*
वैभव के नाम ये रिकॉर्ड भी
आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी का नाम ही शुमार है. उन्हें राजस्थान ने एक करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी के नाम अंडर-19 टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. वैभव सूर्यवंशी ने 58 गेंद में शतक जड़ा था. वहीं वैभव ने अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने खूब नाम कमाया था, जब 176 रन बनाए थे. इसके अलावा वो डोमेस्टिक सर्किट में उन्होंने तिहरा शतक लगाया था. वही हाल ही में नेट्स में जोफ्रा आर्चर को भी उन्होंने फेस किया था.

डेब्यू मैच में स्टंप आउट होने वाले 11वें बल्लेबाज
लखनऊ के खिलाफ वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 20 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें ऋषभ पंत ने स्टंप आउट किया। अपने डेब्यू मैच में स्टंप आउट होने वाले वह 11वें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले आईपीएल में रॉबिन उथप्पा, महेला जयवर्धने और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज भी स्टंप आउट हो चुके हैं।
IPL में डेब्यू मैच में स्टंप आउट होने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी विपक्षी टीम वर्ष
रॉबिन उथप्पा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008
महेला जयवर्धने राजस्थान रॉयल्स 2008
डेविड वार्नर चेन्नई सुपर किंग्स 2009
जस्टिन केम्प डेक्कन चार्जर्स 2010
कीरोन पोलार्ड दिल्ली कैपिटल्स 2010
माइकल लुंब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2010
सनी गुप्ता चेन्नई सुपर किंग्स 2012
उस्मान ख्वाजा दिल्ली कैपिटल्स 2016
ऋतुराज गायकवाड़ राजस्थान रॉयल्स 2020
डेवाल्ड ब्रेविस कोलकाता नाइट राइडर्स 2022
वैभव सूर्यवंशी लखनऊ सुपर जाएंट्स 2025
नौ साल की उम्र में शुरू हुई क्रिकेट यात्रा
सूर्यवंशी की क्रिकेट यात्रा नौ साल की उम्र में शुरू हुई, जब उन्हें अपने पिता संजीव सूर्यवंशी से शुरुआती कोचिंग मिली। क्रिकेट के प्रति उनके पिता के जुनून और खुद उनके समर्पण ने वैभव को इतनी कम उम्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वह भारतीय क्रिकेट में एक होनहार प्रतिभा बन गए।
रणजी में भी कर चुके डेब्यू
वैभव वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में महज 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वह ऐसा करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वही उन्होंने सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। सचिन तेंदुलकर बेहद कम उम्र में रणजी क्रिकेट में बड़ा नाम बन गए थे और भारत की युवा टीम में भी जगह बनाई थी।
बता दें कि इंडिन प्रीमियर लीग में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. वही इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में 2 रन से मैच जीत लिया है. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 रन से अपनी टीम को मैच जिता दिया था.