RR vs GT IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह खेला, उससे अगर 250 का भी लक्ष्य भी दिया होता तो आसानी से हासिल किया जा सकता था. 210 रनों का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन बनाए. उनकी इस शतकीय पारी में कई सारे रिकॉर्ड टूट गए थे.

38 गेंदों में खेली शतकीय पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्के और 7 चौके धड़ा धड़ जड़ दिया. उन्होंने छक्का लगाकर ही अपना सेंचुरी पूरा किया था. वही 210 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 25 गेंद रहते जीत हासिल की थी. आइए आपको बताएं कि इस पारी में उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए और ध्वस्त किया.

T20 क्रिकेट में सबसे छोटी उम्र में वैभव अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. वही अर्धशतक तक उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़ा था . वह आईपीएल (IPL) और टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे छोटी उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल और 32 दिन की उम्र में ऐसा कारनामा किया. ये राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है.

T20 क्रिकेट में सबसे छोटी उम्र में शतक

वैभव सूर्यवंशी टी20 और आईपीएल (IPL) में सबसे छोटी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टी20 में ये रिकॉर्ड पहले विजय जोल के नाम था, जिन्होंने महाराष्ट्र के लिए 18 साल 118 दिन में शतक जड़ा था. सूर्यवंशी ने 14 साल 32 दिन की उम्र में ऐसा किया है.

वैभव
सूर्यवंशी शतक लगाने के बाद

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं, उन्होंने यूसुफ़ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है . यूसुफ़ ने 37 गेंदों में शतक जड़ा था. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक पूरा किया था.

सबसे छोटी उम्र में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

सूर्यवंशी आईपीएल (IPL) में खेलने वाले सबसे छोटी उम्र के प्लेयर थे, अब वह सबसे छोटी उम्र में आईपीएल में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले वह सबसे छोटी उम्र में शतक जड़ने वाले प्लेयर भी बने थे.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *