Mumbai Indians (MI) vs Chennai Super Kings (CSK) Live Score, IPL 2025: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में आज मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की हाफ सेंचुरी के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए.
ऐसी रही चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रचिन रविंद्र और शेख रशीद ने पॉवर प्ले में धीमी शुरुआत की. चौथे ही ओवर में ओपनर रचिन रविंद्र अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं इसके बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. वही म्हात्रे ने 32 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि, 7वें ओवर में वो दीपक चाहर का शिकार बन गए. इसके बाद ही अगले ओवर में शेख रशीद भी अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन इसके बाद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई. शिवम दुबे ने कुछ शानदार शॉट खेले. दुबे ने 32 गेंदों में 50 रनों की एक आतिशी पारी खेली. मैच के 17वें ओवर में उनका विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट किया. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अच्छी पारी की आज उम्मीद थी. लेकिन धोनी 6 गेंद में 4 रन ही बना सके और बुमराह ने उन्हें अपना अगला शिकार बनाया. लेकिन दूसरी छोर पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कमाल की हॉफ सेंचुरी जड़ी, जिसके दम पर सीएसके (CSK) ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रनों का टारगेट मुंबई इंडियंस के सामने रखा.
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम दूसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
जानें किसका पलड़ा है भारी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 38 मैच खेले गए हैं. इसमें मुंबई इंडियंस (MI) ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 18 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सफलता मिली है. इस तरह ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा अभी भारी है.
मुंबई Vs चेन्नई हेड 2 हेड
कुल आईपीएल मैच: 38
मुंबई जीता: 20
चेन्नई जीता: 18
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रॉबिन मिंज,मिचेल सेंटनर, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, सत्यनारायण राजू, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कम्बोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.