Mumbai Indians (MI) vs Chennai Super Kings (CSK): आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में रविवार को खेले गए मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. आज का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 16वें ओवर में ही इसे आसानी से हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया.
Wankhede stadium is buzzing 🥳
Rohit Sharma is depositing them into the second tiers 🔥
Updates ▶ https://t.co/v2k7Y5sIdi#TATAIPL | #MIvCSK | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/BAFtGG3DB1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
177 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत बेहद शानदार रही थी. रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन कमाल की लय में दिखे थे. दोनों के बीच में 63 रनों की साझेदारी हुई थी. 7वें ओवर में रिकल्टन को रविंद्र जडेजा ने आउट किया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच कमाल की साझेदारी हुई है. दोनों ने छक्के-चौके की स्टेडियम के हर कोने में चौकों और छक्के की बरसात कर दिया. दोनों ने तूफानी अर्धशतक जमाया है. ओपनर रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. वहीं सूर्या कुमार यादव ने 30 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्या के बल्ले से 5 छक्के और 6 चौके निकले हैं. जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने 16वें ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स के 177 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया है. ये मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत है. अंकतालिका में अब मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ केकेआर के ऊपर छठे स्थान पर आ गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अब भी आखिरी पायदान पर बरकरार है.
He lit up the Mumbai 𝙎𝙆𝙔 with his fireworks 🎇
Surya Kumar Yadav remained unbeaten on 68(30) and took #MI home 💙
Scorecard ▶ https://t.co/v2k7Y5sIdi#TATAIPL | #MIvCSK | @surya_14kumar pic.twitter.com/b9lp7LvYZR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
ऐसी रही चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रचिन रविंद्र और शेख रशीद ने पॉवर प्ले में धीमी शुरुआत की. चौथे ही ओवर में ओपनर रचिन रविंद्र अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं इसके बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. वही म्हात्रे ने 32 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि, 7वें ओवर में वो दीपक चाहर का शिकार बन गए. इसके बाद ही अगले ओवर में शेख रशीद भी अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन इसके बाद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई. शिवम दुबे ने कुछ शानदार शॉट खेले. दुबे ने 32 गेंदों में 50 रनों की एक आतिशी पारी खेली. मैच के 17वें ओवर में उनका विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट किया. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अच्छी पारी की आज उम्मीद थी. लेकिन धोनी 6 गेंद में 4 रन ही बना सके और बुमराह ने उन्हें अपना अगला शिकार बनाया. लेकिन दूसरी छोर पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कमाल की हॉफ सेंचुरी जड़ी, जिसके दम पर सीएसके (CSK) ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रनों का टारगेट मुंबई इंडियंस के सामने रखा.
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम दूसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
जानें किसका पलड़ा है भारी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 38 मैच खेले गए हैं. इसमें मुंबई इंडियंस (MI) ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 18 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सफलता मिली है. इस तरह ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा अभी भारी है.
मुंबई Vs चेन्नई हेड 2 हेड
कुल आईपीएल मैच: 38
मुंबई जीता: 20
चेन्नई जीता: 18
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रॉबिन मिंज,मिचेल सेंटनर, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, सत्यनारायण राजू, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कम्बोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.