James Anderson Retires: जेम्स एंडरसन ने 21 साल तक अच्छे अच्छे बल्लेबाज को आउट कर के न जाने कितने बल्लेबाज का क्रिकेट करियर ख़त्म करने के बाद और क्रिकेट खेलने के बाद आखिरकार अपने करियर को विराम दे दिया है. और लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से करारी सिकस्त दी है, जो जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच रहा है. ‘स्विंग के किंग’ के नाम मशहूर जेम्स एंडरसन ने इस ऐतिहासिक करियर में ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले पहले फास्ट गेंदबाज रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी जेम्स एंडरसन ही हैं. और दूसरी ओर किसी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का कीर्तिमान ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के नाम है.

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

वही टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज
इंग्लैंड के लिए खेलते हुए जेम्स एंडरसन ने अपना टेस्ट डेब्यू यानी पहला टेस्ट साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में किया था. और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर क्रिकेट जगत में एक सनसनी फैला दी थी. उसके बाद अपने 21 साल लंबे करियर में उन्होंने रिटायर होने तक उन्होंने 40,037 गेंद फेंकी है. वही वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए हैं. और इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (44,039), अनिल कुंबले (40,850) और शेन वॉर्न (40,705) हैं, लेकिन ये तीनों ही स्पिनर रहे. वही तेज गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर भी इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 33,698 गेंद फेंकी थीं.

40,037 गेंद – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

33,698 गेंद – स्टुअर्ड ब्रॉड (इंग्लैंड)

30,019 गेंद – कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज है ‘द वॉल’

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर थे पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाता था और उनके डिफेंसिव गेम के आगे अच्छे अच्छे गेंदबाज थक कर हार मान लेते थे. वही राहुल द्रविड़ ने अपने करीब 16 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट के करियर में 164 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 31,258 गेंद खेली थीं. इस सूची में उनके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 29,437 गेंद खेली थीं.

31,258 गेंद – राहुल द्रविड़ (भारत)

29,437 गेंद – सचिन तेंदुलकर (भारत)

28,903 गेंद – जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

जेम्स
फाइल फोटो: पूर्व भारतीय कप्तान और कोच

जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

• 188 टेस्ट मैच, 704 विकेट, 26.45 एवरेज
• 194 वनडे, 269 विकेट, 29.22 एवरेज
• 19 टी20, 18 विकेट, 30.66 एवरेज

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन का करियर

– मैच: 188
– विकेट: 704
– औसत: 26.45
– स्ट्राइक रेट: 56.8
– इकोनॉमी रेट: 2.79
– पारी में बेस्ट प्रदर्शन: 7/42
– मैच में बेस्ट प्रदर्शन: 11/71
– पारी में पांच विकेट हॉल: 32
– मैच में 10 विकेट हॉल: 3

जेम्स

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *