India Vs Zimbabwe 2nd T20I LIVE Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 45 बना कर खेल रही है.

साई सुदर्शन का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू

गिल ने इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने तेज गेंदबाज खलील अहमद को आज बाहर किया है. उनकी जगह बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया गया है. मतलब की शुभमन गिल ने बैटिंग को मजबूत किया है. आप को बता दें कि पहला मैच 13 रनों से जीतकर जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. वही जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा के हाथों में है. वही दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी.

भारत
साई सुदर्शन का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड-टु-हेड

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं. इन 9 मैचों में से भारतीय टीम ने 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों ही देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इस में से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल किया है.

जबकि 10 वनडे मुकाबलों में ज‍िम्बाब्वे की टीम को जीत नसीब हुआ है. दोनों ही टीमों के बीच 2 मैच टाई भी रहे हैं. वहीं कुल खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारतीय टीम को जीत मिली है, और 2 बार जिम्बाब्वे टीम तो 2 मैच ड्रॉ पर भी छूटे हैं.

दोनों ही टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 9
भारत जीता: 6
जिम्बाब्वे जीता: 3

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, टेंडाई चतारा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *