AVN News Sports Desk; IPL 2024, RCB Vs LSG Match LIVE Score: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला जा रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मैच में बेंगलुरु टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बगैर विकेट गंवाए 30 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
वही फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB ) का इस सीजन में चौथा मुकाबला है. उसने अब तक 3 मैच खेले हैं और 1 ही मैच जीता है, जिसमें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया था. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली है.
दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का यह इस सीजन में तीसरा ही मुकाबला है. अब तक इस टीम ने खेले 2 में से एक ही मैच जीता है, जिसमें पंजाब किंग्स को ही 21 रनों से हराया था. जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को हार झेलनी पड़ी थी.
आईपीएल में लखनऊ पर भारी है बेंगलुरु की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2022 सीजन में ही एंट्री की है. यानी कि वो अभी टूर्नामेंट में नई टीम है और उसका यह तीसरा ही सीजन है. वही ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी (RCB) के बीच अब तक सिर्फ 4 ही मुकाबले हुए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जीते और एक में उसे हार मिली है. पिछले दो मुकाबलों में भी आरसीबी ने ही जीत दर्ज की है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs लखनऊ सुपर जायंट्स हेड-टु-हेड
कुल मैच: 4
RCB जीती: 3
LSG जीती: 1
मैच में बेंगलुरु-लखनऊ की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक और मयंक यादव.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.