AVN News;IPL Live Score, KKR vs PBKS: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-42 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया है. वही इस मैच में कोलकाता ने पंजाब को जीत के लिए एक पहाड़ जैसा 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. यह टी20 क्रिकेट और आईपीएल (IPL ) के इतिहास का ये सबसे सफलतम रन चेज रहा है. वही पंजाब किंग्स की यह 9 मैचों में से तीसरी जीत रही. दूसरी तरफ केकेआर ( KKR) की आठ मैचों में यह तीसरी हार है.
पंजाब किंग्स की जीत के हीरो मुख्य रूप से जॉनी बेयरस्ट रहे. जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और आठ चौके शामिल रहे. वही शशांक सिंह ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद ताबड़ तोड़ 68 रनों की पारी खेली. शशांक सिंह ने अपनी पारी में आठ छक्के और दो चौके लगाए. वही इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
आईपीएल में पंजाब किंग्स की पारी का स्कोर कॉर्ड
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने छह विकेट पर 261 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. वही साल्ट ने इस दौरान 6 छक्के और 6 ही चौके लगाए. वहीं सुनील नरेन ने भी 71 रन बनाए. सुनील नरेन ने 32 गेंदों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. नरेन-साल्ट ने मिलकर 10.2 ओवरों में ही 138 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. और वही वेंकटेश अय्यर ने भी 3 चौके और 2 सिक्स की मदद से 39 रन बनाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने (24) और श्रेयस अय्यर (28) ने भी तूफानी पारियां खेलीं. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. पंजाब किंग्स के रेगुलर कप्तान शिखर धवन पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते इस मैच में भी नहीं खेले. इसके चलते एक बार फिर गब्बर यानी शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ही कमान संभालते दिखे. पंजाब ने इस मैच के लिए जॉनी बेयरस्टो और राहुल चाहर को शामिल किया. वहीं लियाम लिविंगस्टोन बाहर रहे. वही दूसरी ओर आईपीएल (IPL) के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इंजरी के चलते केकेआर (KKR) के लिए यह मैच नहीं खेल पाए. वही मिचेल स्टार्क की जगह आज दुष्मंता चमीरा को जगह मिली.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 21 मैचों में जीत मिली, जबकि पंजाब किंग्स के हिस्से महज़ 11 ही मैचों जीत मिली है. पिछली बार जब दोनों ही टीमों के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ था, तो केकेआर (KKR) ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती , दुष्मंता चमीरा और हर्षित राणा.
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।