AVN News;IPL 2024, KKR Vs DC Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जा रहा है. विशाखापत्तनम में जारी इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 1 विकेट गंवाकर 60 से ज्यादा रन अभी बना लिए हैं.
वही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से भी मैदान में उतरी है. कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक दो मैच खेले और दोनों मैच में जीत हासिल की है. केकेआर ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रन से हराया था. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में यह चौथा मुकाबला है. उसने अब तक 3 में से 1 ही मुक्कावाला जीता है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था. जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दिल्ली को हार मिली है.
आईपीएल में केकेआर और डीसी के बीच तगड़ी टक्कर
वही कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब मुकाबला बेहद ही तगड़ा रहा है. दोनों में से कौन मैच जीत जाए यह कह पाना बहुत मुश्किल होता है.
आईपीएल में अब तक के रिकॉर्ड भी यही साबित करते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच हुए, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स Vs दिल्ली कैपिटल्स हेड-टु-हेड
कुल मैच: 32
KKR ने जीते: 16
DC ने जीते: 15
बेनतीजा: 1
मैच में दिल्ली-कोलकाता की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, ए रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.