AVN News Sports Desk: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के फाइनल मुकाबले में रविवार (26 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की खिताबी टक्कर होनी है. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. वही सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालिफायर-2 मैच में राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं केकेआर (KKR) ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है.

आईपीएल

आईपीएल 2024 में बारिश का खलल भी देखने को मिला है. अब तक 3 मुकाबले बारिश के चलते धुल चुके हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के दौरान अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होता हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा. तो आइए जानते हैं…आप को बता दें कि बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते रविवार यानी 26 मई को तय समय में मिनिमम 5-5 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे (27 मई) में जाएगा. और पिछले साल भी फाइनल मुकाबला रिजर्व डे में पहुंचा था. और रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां मैच रुका था. अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और नियमित समय में मिनिमम 5-5 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है. वही अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर ही विजेता का फैसला होगा. वही आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया था. यानी ऐसी स्थिति होने पर कोलकाता नाइट राइडर्स को ही विजेता घोषित किया जाएगा.

आईपीएल

आईपीएल प्लेऑफ मैचों के लिए ये हैं नियम

वही आईपीएल में प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है. या कोई भी नतीजा नहीं निकलता है, तो ये सभी नियम लागू होंगे.

16.11.1: इसमें दोनों ही टी में सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और

16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत ही होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर यानी टॉप में होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.

पढ़े ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स 

हालांकि फैन्स के लिए अभी अच्छी खबर ये है कि फाइनल मैच के दिन चेन्नई में बारिश की आशंका सिर्फ चार प्रतिशत ही है. Accuweather के मुताबिक फाइनल वाले दिन यानी 26 मई को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि बादल छाए रहने का भी अनुमान 100 प्रतिशत है. हवाओं की गति 43 km/h रहेगी.
मगर मौसम पर किसी का बस नहीं चलता आशा करते हैं की आज के इस फाइनल मुकाबले में बारीश खलल नही डाले और दर्शकों को एक शानदार मुक़ाबला देखने को मिले.

पड़े आईपीएल फैक्ट के बारे में 

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नीतीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, अल्लाह गजफर.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, जटावेध सुब्रमण्यन, टी. नटराजन, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नीतीश रेड्डी, मार्को जानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह,विजयकांत व्यासकांत और उमरान मालिक .

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *