AVN News,IPL 2024 DC Vs RR Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वही यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. उसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 से ज्यादा रन बना लिए हैं. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 19 गेंदों पर ताबड़ तोड़ फिफ्टी जड़ दिया और अभिषेक पोरेल की तूफानी फिफ्टी 65 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब ये मैच करो या मरो का मुकाबला
वही राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच जीतती है, तो वो आज प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. राजस्थान रॉयल्स अब तक 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं और वो 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में अभी दूसरे नंबर पर काबिज है.
वही दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने अब तक 11 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं. और उसे यदि प्लेऑफ में पहुंचना है, तो अपने बाकी सभी बचे मैच यानी 3 मैच जीतने होंगे. वही ऐसे में दिल्ली के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला है. और दिल्ली कैपिटल्स अभी टेबल में छठे नंबर पर है.
ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पर संजू की राजस्थान भारी
वही दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जब भी आमने-सामने आई हैं, तब दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक टक्कर हमेशा ही देखने को मिली है. वही इन दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है. जबकि ऋषभ पंत की दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स Vs दिल्ली कैपिटल्स हेड-टू-हेड
कुल मैच: 28
दिल्ली जीता: 13
राजस्थान जीता: 15
मैच में ये है दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फेरीरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.
इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, कुलदीप सेन, तनुश कोटियन, कुणाल सिंह और टॉम कोहलर-कैडमोर.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: रसिक डार सलाम, प्रवीण दुबे, ललित यादव, सुमित कुमार और कुमार कुशाग्र.