AVN News;IPL 2024, CSK Vs LSG Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 211 रनों का टारगेट दिया.

आईपीएल
सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और एलएसजी कप्तान केएल राहुल

ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़ का शतक और शिवम दुबे की फिफ्टी

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 210 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 56 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. वही उन्होंने 60 गेंदों पर कुल 108 रनों की नाबाद पारी खेली. वही इस दौरान 3 छक्के और 12 चौके भी जमाए. जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रन ताबड़ तोड़ जड़ दिया. उन्होंने 7 गगन चूमी बेहतरीन छक्के और 3 चौके भी जमाए. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका. मेट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया.

आईपीएल
ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे

वही इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह दूसरा मुकाबला है. वही दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला भी एक दूसरे के खिलाफ शुक्रवार (19 अप्रैल) को ही खेला था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें नंबर पर काबिज

अब यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में खेल रही है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच को जीतकर लखनऊ से बदला पूरा करने के इरादे से उतरी है. वही आप को बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों ने अब तक 7 में से 4 मैच जीते हैं. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में भी चेन्नई सुपर किंग्स बेहतरीन नेट रनरेट के चलते चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ठीक उसके बाद पांचवें नंबर पर है.

लखनऊ सुपर जायंट्स से एक ही मैच जीती चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ही मैच में जीत हासिल की थी. जबकि लखनऊ सुपर किंग्स को दो मुकाबलों में जीत मिली है. वही एक मैच का नतीजा नहीं निकला था.

https://twitter.com/i/status/1782764900315484635

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स हेड-टु-हेड

कुल मैच: 4
लखनऊ जीता: 2
चेन्नई जीता: 1
बेनतीजा: 1

मैच में ये है चेन्नई -लखनऊ की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर.

इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *