USA vs India Match LIVE Score Update: अमेरिकी और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम और अमेरिका (USA) के बीच मैच खेला जा रहा है. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में यह आज आखिरी मैच है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में अमेरिका ने मैच में 81 रनों पर 5 विकेट गंवा कर खेल रहे हैं.
इस मैच में अमेरिकी (USA) टीम को एक बहुत ही झटका लगा है. यूएसए का रेग्युलर कप्तान मोनांक पटेल चोट के कारण बाहर हुए हैं. उनकी जगह पर एरॉन जोन्स कप्तानी संभाल रहे हैं. दूसरी ओर भारतीय कप्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
पाकिस्तान करेगी भारत के लिए दुआ
जो भी टीम आज खेला जा रहा मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. वही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की एक मजबूत दावेदार है. दूसरी ओर मुश्किल स्थिति में घिरी पड़ोसी पाकिस्तान की टीम भी भारत की जीत की दुआ करेगी.
दरअसल, पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना ही होगा, साथ ही दुआ भी करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले गंवा दे यानी हार जाए. फिलहाल, इस ग्रुप-ए में भारतीय टीम और अमेरिका दोनों के बराबर -बराबर 2-2 अंक हैं. भारतीय टीम अभी टॉप पर है.
टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का 14 साल पूरे
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 जून 2010 के दिन ही जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 मैच में डेब्यू किया था. और अपने डेब्यू मैच में विराट ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए थे. टी20 में विराट कोहली को 14 साल हो गए हैं. अब किंग कोहली के पास एक और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 122 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 4113 रन बनाए हैं. और वही विराट के 119 मैचों में 4042 रन अभी हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास बाबर को पछाड़ने का एक अच्छा मौका रहेगा. विराट कोहली अभी बाबर आजम से 71 रन पीछे हैं.

अमेरिकी-भारतीय खिलाड़ी साथ में खेल चुके
अमेरिका की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी भी हैं. अमेरिकी तेज़ गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह भारत के कई खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं. सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी खेल चुके हैं. वहीं सौरभ नेत्रवलकर सूर्यकुमार यादव के संग भी खेल चुके हैं.
मैच में आज की भारत और अमेरिका की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
अमेरिकी टीम: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर .