Asia Cup Super -4 : इंडियन टीम सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर 12 सितंबर मंगलवार को फिर से उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश ने काफी खेल खेला । इसके कारण पहले दिन रविवार 10 सितंबर को मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका था। यह मैच रिजर्व डे पर गया था। लेकिन भारत और श्रीलंका के बीच जो मुकाबला होना है उसके लिए रिजर्व डे नहीं है। वहीं मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो इस मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोलंबो में लगातार बरसात जारी है ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत-श्रीलंका मैच में पूरे दिन मौसम का क्या मियाज रहने वाला है?
कैसा रहेगा आज मौसम का हाल?
एक्यूवेदर (AccuWeather) के मुताबिक कोलंबो में 12 सितंबर को दिन में बारिश की 84 प्रतिशत संभावना है। इसके साथ ही घने बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं आंधी तूफान की भी संभावना 34 प्रतिशत है। दिन में धूप निकलने के चांस बहुत ही कम है। वहीं, रात में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत अनुमान है और आंधी तूफान की संभावना 33 प्रतिशत है। ऐसे में फिलहाल यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि इस मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडराते रहेंगे मैच मै खलल पड़ता रहेगा।
लगातार तीन दिन खेलेगी भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण 10 सितंबर रविवार को समाप्त नहीं हो पाया था। इसके बाद यह मुकाबला 11 सितंबर सोमवार को रिजर्व डे के लिए गया था। इस दिन भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। उसके बाद अब टीम इंडिया को लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी मैदान पर उतरना होगा। 12 सितंबर को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो उसके लगभग फाइनल में पहुंचने का टिकट पक्का हो जाएगा।
टीम इंडिया ने सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह कूट दीया। पहले खेलते हुए जहां बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन से भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 356 रनो का पहाड़ खड़ा किया था। वहीं जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी और 8 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के निचले क्रम के दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 228 रनों से जीता। वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही।
भारतीय टॉप आर्डर है जबरदस्त फार्म में
बात अगर आज के मुकाबले की करे तो जिस तरह के फार्म मैं ओपनर कैप्टन रोहित शर्मा और शुभमन गिल चल रहे है और विराट कोहली, केएल राहुल और ईशान किशन है तो श्री लंका के लिए राह आसान नहीं होने वाला.
दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और मथीश पथिराना