India  vs New Zealand, 3rd ODI Match Live Score: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (18 जनवरी) इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. वही इस मुकाबले में इंडिया की टीम को जीत के लिए 338 रनों का टारगेट मिला है. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 शानदार शतक लगाया है.

वही, मौजूदा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जिसमें इंडिया की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. फिर दूसरा ओडीआई राजकोट में कीवी टीम ने सात विकेट से जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी. अब आज के मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

कीवी यानी न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 337 रन बनाए. वही न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 6 रनों के स्कोर तक 2 विकेट खो दिए थे. सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (0 रन) को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया. वहीं हर्षित राणा ने दूसरे ओपनर डेवोन कॉन्वे (5 रन) का काम तमाम किया. सात गेंदों में 2 विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने 53 रनों की एक अच्छी साझेदारी की, जिसे हर्षित राणा ने तोड़ा. यंग ने आउट होने से पहले 30 रनों का योगदान दिया है.

यहां से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रनों की बड़ी साझेदारी की. मिचेल ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वही यह मिचेल का इस सीरीज में लगातार दूसरा ओडीआई शतक रहा. इससे पहले मिचेल ने राजकोट ओडीआई में भी 131* रन बनाए थे. वहीं फिलिप्स ने भी नजरें जमाने के बाद बड़े शॉट्स खेले. फिलिप्स ने 83 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल थे.

इंडिया
डेरिल मिचेल-ग्लेन फिलिप्स शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए

अर्शदीप सिंह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिलिप्स ने 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 88 बॉल पर 106 रन बनाए. फिर मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा. मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. मिचेल हे (2 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया.

इंडिया टीम को सातवीं सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई, जिन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर जकारी फाउलकेस को आउट किया. फिर हर्षित राणा ने क्रिस्टियन क्लार्क (11 रन) का विकेट लिया, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 327/8 हो गया. इसी बीच कप्तान माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 28 रन) ने कुछ बड़े शॉट खेले और न्यूजीलैंड ने बड़े स्कोर पर फिनिश किया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट झटके.

इस मुकाबले के लिए इंडिया टीम की प्लेइंग-11 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई. अर्शदीप को दाएं हाथ के फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिला. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

इंदौर वनडे में इंडिया की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन और जेडन लेनोक्स

इंडिया vs न्यूजीलैंड H2H

कुल ओडीआई मैच: 122
भारत ने जीते: 63
न्यूजीलैंड ने जीते: 51
बेनतीजा: 7
टाई: 1

इंडिया vs न्यूजीलैंड हेड 2 हेड (भारत में)

कुल ओडीआई मैच: 42
भारत ने जीते: 32
न्यूजीलैंड ने जीते: 9
बेनतीजा: 1

इंडियन टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल.

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जकारी फाउलकेस, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल राई, काइल जेमिसन, मिचेल हे (विकेटकीपर), आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क और जेडन लेनोक्स.

भारत vs न्यूजीलैंड ODI सीरीज

11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा, भारत की चार विकेट से जीत
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट, न्यूजीलैंड सात विकेट से जीता
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *