Indian Playing 11 vs Bangladesh World Cup 2023: विश्व कप 2023 में पुणे में भारतीय टीम और पड़ोसी बांग्लादेश के बीच मैच नंबर-17 खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है. भारतीय टीम अपने चौथे मुकाबले में गुरुवार को जब शाकिब अल हसन के कप्तानी वाली बांग्‍लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो प्लेइंग-11 पर सभी की नजरें बनी होंगी.

इस मैच से पहले दर्शको के दिमाग में कई सवाल गोते खा रहे होंगे. क्‍या मोहम्‍मद सिराज को विश्राम दिया जाएगा? बाहर बैठे अनुभवी मोह‍म्‍मद शमी को मौका मिलेगा? बूम बूम जसप्रीत बुमराह या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को आराम दिया जाएगा? वही वरिष्ठ वर्सेटाइल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्व‍िन की मैच में वापसी हो सकती है?

इन सभी सवालों पर भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने एक बड़ा बयान दिया है. म्हाम्ब्रे ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बांग्‍लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की रणनीति पर बात की.

इंडिया और बांग्‍लादेश की टीम गुरुवार को हिटमैन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल यानी अंक तालिका में टॉप पर है. ऐसे में हिटमैन की एक नजर टीम के व‍िन‍िंग मोमेंटम यानी जीत पर रहेगी. वैसे भी गेंदबाजी कोच म्हाम्ब्रे ने भारतीय टीम की प्लेइंग 11 यानि अंतिम एकादस से जुड़ी तमाम संभावनाओं का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि गेंदबाजों के रोटेशन पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. पारस म्हाम्ब्रे बोले, हम विनिंग मोमेंट्म को ही आगे ले जाना चाहते हैं और प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़ छाड़ नही करेंगे.

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है और मोहम्मद शमी को प्‍लेइंग इलेवन यानी अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है. इस पर पारस म्‍हाम्‍ब्रे ने कहा है कि उन्‍हें बाहर रखना आसान नहीं है. वो ऐसी टीम चुनते हैं, जो सर्वश्रेष्ठ हो. मोहम्मद शमी के पास जो क्‍वालिटी है, उसे देखते हुए उन्‍हें बाहर रखने का फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है, पर आप मैदान पर सिर्फ 11 ही प्‍लेयर्स उतार सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह भी वर्ल्‍ड क्‍लास बॉलर हैं. उन्‍हें बाहर रखना बहुत मुश्किल है. वो हमेशा मैच जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मोहम्मद सिराज की बात करें तो वो अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. यानी यह साफ है कि भारतीय टीम मुश्क‍िल से ही टीम में कोई बदलाव करे. यानी सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी को विश्व कप का मैच खेलने के ल‍िए लंबा इंतजार करना होगा.

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर हैं गेंदबाजी में कमजोर कड़ी

स्टार स्पिनर आर अश्व‍िन ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ विश्व कप के ओपन‍िंग मैच में शानदार गेंदबाजी की 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. इसके बावजूद भी उन्हें दिल्ली में अफगान‍िस्तान और फिर पाकिस्तान के ख‍िलाफ अहमदाबाद में अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया. रवीचंद्रन अश्व‍िन की जगह खेले शार्दुल ठाकुर अपने दोनों ही मैचों में विकेट तो दूर अपने कोटे के दस ओवर भी नहीं करवा सके हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/ रविचंद्रन अश्विन.

https://twitter.com/i/status/1713553975679807645

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *