IND VS BEN ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की है. इंडियन टीम की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शुरुआत काफी धमाकेदार रही है और वह जीत की हैट्रिक पहले ही लगा चुकी है. भारतीय टीम ने पहले कंगारुओं यानी ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त दिया. फिर उसने अफगानिस्तान को आठ विकेट और पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद डाला. भारतीय टीम आज बांग्लादेश से लड़ी और शानदार 7 विकेट से जीत हासिल किया. बांग्लादेशी टीम को रोहित आर्मी ने कतई हल्के में नहीं लिया. हाल ही में हुए एशिया कप में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हराया था और इसका बदला आज ले लिया गया है.

विश्व कप 2023 के मैच नंबर 17 में आज बांग्लादेश और इंडियन टीम की भ‍िड़ंत बांग्लादेश से हुआ. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय टीम को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य दिया था. बांग्लादेशी टीम के न‍ियम‍ित कप्तान शाक‍िब अल हसन चोट के कारण बाहर बैठे है. उनकी जगह नजमुल हसन शंटो ने बांग्लादेश की कमान संभाली. इंडियन टीम ने इस मैच में कोई भी फेर बदल नहीं किया था.

इंडियन टीम को 88 के स्कोर पर पहला झटका लगा था. कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए और हॉफ सेंचुरी से चूक गए. हसन महमूद की बॉल पर रोहित बाउंड्री पर कैच आउट हो गए थे.

शुभमन गिल ने जमाई विश्व कप की पहली फिफ्टी

शुभमन गिल ने वनडे करियर की अपनी 10वीं हॉफ सेंचुरी जमाया और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह अर्धसतक महज 52 गेंदों पर जमाया है. वनडे विश्व कप में शुभमन गिल का यह पहला हॉफ सेंचुरी है.

इंडियन टीम को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर केवल 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे. मेहदी हसन मिराज ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया था.

किंग कोहली का विराट पारी

विराट कोहली ने धमाकेदार शतक बनाया. किंग कोहली 97 गेंदों पर 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. विराट कोहली ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. किंग विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का 48वां शतक जमाया. इसके अलावा केएल राहुल ने भी 34 गेंदों पर 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

मैच में इंडिया-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेशी टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *