India vs Pakistan World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अपराजित बढ़त अभी तक कायम है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है. इस मैच में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है .
विश्व कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच का अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. हर बार भारत की टीम को ही जीत मिली है. यानी कि वनडे विश्व कप में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को एक भी मैच मै जीत नसीब नहीं हो सका है. इस बार बाबर एंड कंपनी की कप्तानी में जीत की कुछ उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीद ही रह गई और टीम का हाल उम्मीदों के विपरीत हुआ है.
बाबर आज़म-रिजवान खान के बाद धरासाई हुई पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए और पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर घुटने टेक दिए . टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी. लेकिन पाकिस्तान ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना दिए थे. यहां से मैच में लग रहा था कि पाकिस्तान टीम 300 रनों से भी ज्यादा का स्कोर बना सकती है.
मैच जीतने के लिए इंडियन टीम के सामने 192 रनों का ईजी टारगेट था. इसके जवाब में 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धमाके दार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 लम्बे लम्बे छक्के और 6 ही चौके जमाए. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में भी अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेली थी. यानी कि रोहित शर्मा इस समय गजब के फॉर्म में हैं.
रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद भी बेहतरीन 53 ,केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16 और विराट कोहली ने 16 रनों का योगदान दिया . पाकिस्तान टीम के लिए कोई भी गेंदबाज इंडियन टीम के बल्लेबाजों पर हावी नहीं हो सका. और तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2, हसन अली ने 1 विकेट हासिल किया .
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ,शाहीन आफरीदी,