India Squad for tour of Zimbabwe : भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में गज़ब का खेल का कोहराम मचा रही है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. और इसी बीच एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. जहां पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
वही इस दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. और इस दौरे से रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. जबकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है.

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से चुने सिर्फ 2 प्लेयर
वही देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुख्य स्क्वॉड में शामिल 15 में से 13 खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया गया है. वही वर्ल्ड कप स्क्वॉड से सिर्फ यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को ही इस दौरे के लिए चुना गया है.
आवेश खान, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और खलील अहमद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया था और वह मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे. शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को भी टीम में जगह मिली है. मगर शुभमन गिल को सीधे कप्तान बनाया गया है. वही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या से भी इस दौरे पर जाने को लेकर पूछा था, लेकिन दोनों खिलाड़ी ने आराम लेने की बात कही है. ऐसे में शुभमन गिल को कमान सौंपी गई.
रियान पराग-नीतीश रेड्डी और अभिषेक को मिला भारतीय टीम में मौका
IPL 2024 सीजन में तूफ़ान मचाने वाले खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना गया है. और इनमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे नाम भी शामिल हैं. रियान पराग ने IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खूब कमाल किया था.
रियान पराग ने पिछले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. जबकि नीतीश रेड्डी को अगले पेस ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपनी काबिलियत खूब दिखाई थी. वही पंजाब की तरफ से घेरलू क्रिकेट खेलने वाले और पंजाब से आने वाले अभिषेक शर्मा ने पिछले एक साल में तूफानी बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्हें पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है.
जिम्बाब्वे सीरीज के भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024)
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।