IND vs AUS 2nd ODI : इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia match) के बीच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वही मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था।

सूर्या दी स्काई की लगातार दूसरी फिफ्टी

​​​​​​​सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में भी हॉफ सेंचुरी जमा दिया । यह सूर्या की चौथी वनडे हाफ सेंचुरी है। उन्होंने नाबाद 72 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली। उन्होंने 37 बॉल पर 194.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या की पारी में 6 चौके और 6 मनमोहक छक्के शामिल रहे।

कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी

कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जमाया। राहुल बेहतरीन 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 38 बॉल पर 136.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल की पारी में 3 चौके और 3 गगन चूमी छक्के शामिल रहे।

शुभमन गिल ने जमाया इस साल का 5वां वनडे शतक

ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की छठी सेंचुरी जमाया। उन्होंने इस साल का 5वां वनडे शतक जमाया है। गिल 104 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 97 बॉल पर 107.21 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार रन बनाए।

श्रेयस अय्यर का 88 बॉल पर शतक

तीसरे नंबर पर खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी जमाई है। वे 90 बॉल पर 105 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर की पारी में 11 चौके और शानदार 3 छक्के शामिल रहे।

गिल-अय्यर की शतकीय साझेदारी

16 रन पर ऋतुराज गायकवाड का विकेट गंवाने के बाद गिल और अय्यर ने 200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 164 बॉल पर 200 रन जोड़े। इस साझेदारी को सॉन एबॉट ने तोड़ा।

दोनो टीम का प्लेइंग-11

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान),​​​​​ डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शट, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, सॉन एबॉट, एडम जंपा, जोश हैजलवुड और स्पेंसर जॉनसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *