ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी 2025 पुरुष चैंपयिंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी (PCB) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से बेहद ही अनोखी डिमांड की है. दरअसल, पीसीबी ने कहा है कि बीसीसीई (BCCI ) लिखित में दे कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दी है.
आईसीसी 2025 पुरुष चैंपयिंस ट्रॉफी में पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई लिखित दे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि बीसीसीआई इस बात का लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में पीसीबी (PCB) के एक सूत्र के हवाले से यह बात कही गई है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान चाहता है कि जल्दी से इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी, जिसमें ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा एजेंडे में है ही नहीं है. इसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी.
रिपोर्ट में पीसीबी के एक सूत्र ने कहा है कि, अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिये कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल ही दे. और हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई (BCCI) पांच छह महीने पहले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी (ICC) को लिखित में सूचित करे.
बीसीसीआई हमेशा से ही कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा और 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में ही खेले गए थे. वही पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया है, जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में ही होंगे. वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को होना है.
एशिया कप में भी पाकिस्तान नहीं गई थी भारतीय टीम
इससे पहले 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने ही की थी. हालांकि, भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था. और फिर यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था. 2023 एशिया कप में भारतीय टीम ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. अभी तक बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी (ICC ) से हाइब्रिड मॉडल की मांग की है.