India Squad Announced for Sri Lanka Tour: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में हराने के बाद अब अगला मिशन श्रीलंका दौरा है. वही इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. और इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल भी आज जारी कर दिया गया है. और वही अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है.

टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

श्रीलंका दौरे के लिए जाने वाली टीम में जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन का शुभमन गिल को बड़ा तोहफा मिला है. उन्हें दोनों वनडे और टी20 सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई है. यानी कि विश्व कप में उपकप्तानी का जिम्मा संभालने वाले हार्दिक पंड्या का अब इस दौरे में उपकप्तानी से भी पत्ता साफ हो गया है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. रियान पराग को भी दोनों ही सीरीज में मौका दिया गया है.

भारतीय टीम के नए नवेले हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा

आप को बता दें कि भारतीय टीम के नए नवेले हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा है. वही पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए बिलकुल तैयार नजर आ रहे हैं. और उन्हें हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया गया है. वही गौतम गंभीर ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही खत्म हो गया था.

वही शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को उसके घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था. और इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले ही महीने यानी जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

भारतीय टीम

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

दौरे का आगाज 27 जुलाई को होगा

भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई से करेगी. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. और यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ही खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के यह एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *