Neeraj Chopra Injury Update for Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का कानडाउन की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. खेलो के इस महाकुंभ के शुरू होने में अब पांच दिन से भी कम समय बचा हुआ है. और इसके लिए भारतीय एथलीट अपनी फिटनेस और तैयारियों पर खूब कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में कुछ दिन पहले ही नीरज चोपड़ा के चोटिल होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद ओलंपिक 2024 में उनके अच्छे प्रदर्शन को लेकर कई तरह की बातें भी शुरू हो गई थीं. और अब नीरज चोपड़ा की चोट को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. और जिसके चलते उनके कोच ने पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलने को लेकर कई बातें सामने रखी हैं.

पेरिस

नीरज चोपड़ा के कोच ने शेयर किए पेरिस ओलंपिक में भाग लेने पर फिटनेस अपडेट

नीरज चोपड़ा पिछले कुछ महीनों से जांघ की मांसपेशियों की तकलीफ से जूझ रहे थे, लेकिन उनके जर्मन कोच क्लाउस बारटोनिट्ज़ का कहना है कि ये परेशानी अब दूर हो गई है. और उनका कहना है कि नीरज अब पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारियों के लिए कठिन अभ्यास भी कर रहे हैं.

वही 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का स्वर्ण पदक यानी गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था, वही एक बार फिर से पेरिस खेलों में भारत को पदक की उम्मीद हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर भी इस सीजन में काफी सवाल उठे थे. हालांकि, कोच बारटोनिट्ज़ ने इस बात पर भी जोर दिया है कि चीजें अब पटरी पर वापस आ गई हैं.

उन्होंने तुर्की के अंटाल्या से पीटीआई को दिए एक इंटकव्यू में कहा- “अभी सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है. फिलहाल जांघ की तकलीफ ठीक है, यह अच्छी दिख रही है, उम्मीद है कि ओलंपिक तक ऐसी ही रहेगी.” बता दें कि बारटोनिट्ज़ पिछले करीब पांच सालों से नीरज के साथ हैं.

गौरतलब है कि मई में चोट लगने के बाद एहतियातन नीरज चोपड़ा को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक से नाम वापस लेना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने बीते 18 जून को फिनलैंड में हुए पावो नूरमी गेम्स में 85.97 मीटर थ्रो करने के ही साथ स्वर्ण पदक जीतकर शानदार वापसी की थी. नीरज चोपड़ा ने 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लेने का फैसला किया था. उनका कहना था कि यह प्रतियोगिता इस साल उनके कार्यक्रम में शामिल ही नहीं थी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *