भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा, जिसका टॉस शाम 7:30 बजे होगा।

इस मैदान पर दोनों टीमें 4 साल के बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले, साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं।

इस मुकाबले में भारत के पास 1-1 की बराबरी का पुरा मौका होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से जीत मिली थी।

आज डेब्यू कर सकते हैं यशस्वी

 

पहले टी-20 में भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहा था । विकेटकीपर ईशान किशन 6 और शुभमन गिल 3 ही रन बना सके। ऐसे में 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। यशस्वी बाएं हाथ के बैट्समैन हैं, इसे देखते हुए उन्हें ईशान की जगह शामिल किया जा सकता है। ऐसे में संजू सैमसन पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आ सकती हैं, जिन्होंने पहले टी-20 में 12 रन बनाए थे।

गेंदबाजों में मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है। बल्लेबाजी को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

 

वेस्टइंडीज जीत के बाद भी बदलाव कर सकता है

पहले मैच में वेस्टइंडीज के भी कुछ बैलेबाज फ्लॉप रहे, काइल मेयर्स एक, जॉनसन चार्ल्स 3 और शिमरोन हेटमायर 10 रन ही बना सके। मेयर्स या चार्ल्स की जगह वनडे टीम के कप्तान शाई होप शामिल किए जा सकते हैं। गेंदबाजों में बदलाव होने की उम्मीद कम है।

 

पिच रिपोर्ट
प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है। यहां पर स्पिनर गेंदबाज की गेंद बहुत ज्यादा स्पिन होती है। इस पिच पर बल्लेबाज को रन बनाना में बहुत मुश्किल होता है।

वेदर कंडीशन
रविवार 6 अगस्त को गुयाना में बादल छाए रहेंगे। इस दिन का टेम्परेचर 32 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रविवार को 66 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स/शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *