महज  22 साल की उम्र में IAS बनी ये लड़की, सिर्फ 1 साल की तैयारी और कर लिया UPSC Exam पास.. ! this-girl-became-ias-at-the-age-of-22-prepared-for-just-1-year-and-passed-upsc-exam"

“महज  22 साल की उम्र में IAS बनी ये लड़की, सिर्फ 1 साल की तैयारी और कर लिया UPSC Exam पास.. ! this-girl-became-ias-at-the-age-of-22-prepared-for-just-1-year-and-passed-upsc-exam”

 

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम यानी की UPSC (Civil Service Exam) को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसके लिए स्टूडेंट कई साल तक कड़ी मेहनत करते है. हालांकि कुछ कैंडिडेट ऐसे भी होते हैं, जो अलग रणनीति, कड़ी मेहनत और कड़ी लगन की बदौलत पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं.

ऐसी ही कुछ कहानी है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली Ananya Singh की है, जिन्होंने सिर्फ एक साल की तैयारी से  UPSC exam पास कर लिया और अपने पहले प्रयास में ही IAS अफसर बन गईं.

महज  22 साल की उम्र में IAS बनी ये लड़की, सिर्फ 1 साल की तैयारी और कर लिया UPSC Exam पास..

10वीं-12वीं में रहीं डिस्ट्रिक्ट टॉपर

Ananya Singh शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से की. 10वीं में उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया, जबकि 12वीं में उनके 98.25 % नंबर थे. Ananya दसवीं और बारहवीं दोनों में  CISCE Board  से डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहीं. 12वीं के बाद Ananya ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया.

 

रोजाना करती थीं 7-8 पढ़ाई

Ananya Singh बचपन से ही IAS अफसर बनना चाहती थी और इसलिए ग्रेजुएशन के आखिरी साल में उन्होंने UPSC Exam की तैयारी शुरू कर दी. Ananya शुरू में रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करती थीं, हालांकि बेस मजबूत होने के बाद उन्होंने पढ़ाई के लिए 6 घंटे का समय फिक्स कर लिए. एक साल तक Ananya ने कड़ी मेहनत की.

ऐसे की UPSC Exam की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Ananya Singh ने टाइम-टेबल बनाकर UPSC परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने शुरुआत में प्री और मेंस एग्जाम की तैयारी एक ही साथ की थी. Ananya Singh कहती हैं कि प्री और मेंस एग्जाम से पहले का समय काफी कठिन होता है और इस दौरान वास्तव में कड़ी मेहनत करनी चाहिए.

Ananya ने बताया कि तैयारी की शुरुआत के लिए सबसे पहले उन्होंने बेस्ट किताबों की लिस्ट तैयार की और सिलेबस के अनुसार किताब जमा किए. इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से नोट्स भी बनाएं. नोट्स के दो फायदे हुए एक तो ये शॉर्ट थे, जिसकी वजह से यह तैयारी और रिवीजन करने में बहुत काम आया. इसके साथ ही नोट्स लिखने की वजह से सरे आंसर दिमाग में रजिस्टर हो गए.

 

पहले प्रयास में ही मिली सफलता

Ananya Singh ने UPSC यानी की Civil Service Exam के लिए सिर्फ एक साल तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने साल 2019 में ऑल इंडिया में 51वीं रैंक हासिल की और IAS बनने का सपना पूरा किया. वर्तमान में Ananya की पोस्टिंग एक IAS अफसर के रूप में पश्चिम बंगाल में है.

 

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख महज  22 साल की उम्र में IAS बनी ये लड़की, सिर्फ 1 साल की तैयारी और कर लिया UPSC Exam पास.. ! this-girl-became-ias-at-the-age-of-22-prepared-for-just-1-year-and-passed-upsc-exam” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!! अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

 

By: KP

Edited  by: KP

YouTube channel link: AVN India “my thought your views”

Edit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *